शादी होते ही नेहा ने पति पर बरसाया प्यार, खुलेआम किया लिपलाॅप, सोशल मीडिया में कर डाला सबसे बड़ा ऐलान, मैरिज लाइफ से जुड़ा है मामला

नेहा कक्कर ने बीते 24 अक्टूबर को रोहत प्रीत सिंह के साथ शादी की। इस दौरान वह जमकर सुर्खियों में रही। कई फोटो एवं वीडियो उनकी;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

शादी होते ही नेहा ने पति पर बरसाया प्यार, खुलेआम किया लिपलाॅप, सोशल मीडिया में कर डाला सबसे बड़ा ऐलान, मैरिज लाइफ से जुड़ा है मामला

बाॅलीवुड की सबसे फेमस एवं चुलबुली सिंगर नेहा कक्कर ने बीते 24 अक्टूबर को रोहत प्रीत सिंह के साथ शादी की। इस दौरान वह जमकर सुर्खियों में रही। कई फोटो एवं वीडियो उनकी शादी से जुड़े वायरल हुए। अब नेहा कक्कर की एक और धासू तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

वायरल हो रही तस्वीर में सिंगर पति पर जमकर प्यार बरसा रही है वह पति को खुलेआम लिपलाॅप करती हुई नजर आई। तस्वीरें सामने आती ही सब हैरान रह गए। क्योंकि यह पहला मौका था जब नेहा ने लिपलाॅप खुलेआम इस तरह का सीन दिया हो। शादी के चार दिन बाद ही नेहा ने सोशल मीडिया में सबसे बड़ा ऐलान भी डाला है। यह ऐलान उनकी शादी से जुड़ा हैं। तो चलिए जानते है आखिर नेहा ने क्या किया ऐलान।

लिपलाॅप तस्वीर वायरल

नेहा कक्कर की शादी की तस्वीरें बीते दिनों तो जमकर वायरल हुई। लेकिन जब उनकी लिपलाॅप की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई तो वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गई। उनके फैंस इस तस्वीर को देखकर अपने आपको कमेंट करने से रोक नहीं पाए।

जब सारा अली खान ने बिकनी पहन भाई को किया था बर्थडे विश, लोगों ने कहा शर्म आनी चाहिए तुम्हे, हद…

फैंस ने लिखा कि नेहा मैम से सब्र नहीं हुआ लिहाजा वह खुलेआम ही लिपलाॅप कर डाली। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि नेहा कक्कर पहली बार इतनी बोल्ड नजर आई है। इससे पहले वह कभी इस तरह की तस्वीरों में नहीं नजर आई। बता दें कि इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर कमेंट किए।

नेहा किया यह बड़ा ऐलान

नेहा कक्कर ने शादी के चार दिन बाद सोशल मीडिया में सबसे बड़ा ऐलान कर डाला। ऐलान यह था कि वह अब सिंगल नहीं रही। वह दो हो चुकी है। जिसके चलते उन्होंने अपने नाम के साथ पति का सरनेम एड कर लिया हैं। वह मिसेज सिंह हो चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट पर शादी के चार दिन अपने नेम के साथ पति का सरनेम एड कर लिया है।

माधुरी दीक्षित ने इस सुपरस्टार को दिया था धोखा, फिर एक्टर ने जो कदम उठाया वह सबको कर देगा हैरान

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

Similar News