नेहा कक्कर ने पति संग गोवा में किया न्यू ईयर का स्वागत, साथ में यह शख्स भी आया नजर

नेहा कक्कर पति रोहन प्रीत के साथ इन दिनों गोवा में हैं। साल 2021 का नेहा ने गोवा में ही स्वागत किया। खबरों की माने तो नेहा के साथ गोवा में;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

नेहा कक्कर ने पति संग गोवा में किया न्यू ईयर का स्वागत, साथ में यह शख्स भी आया नजर

नेहा कक्कर पति रोहन प्रीत के साथ इन दिनों गोवा में हैं। साल 2021 का नेहा ने गोवा में ही स्वागत किया। खबरों की माने तो नेहा के साथ गोवा में उनके छोटे भाई टोनी कक्कर भी पहुंचे हैं। बीते दिनों मुम्बई एयरपोर्ट से एक तस्वीर उनकी वायरल हुई थी। जिसमें यह बताया गया था कि वह गोवा के लिए निकल रहे हैं। नेहा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। गोवा में न्यू ईयर पार्टी सेलीब्रेशन का एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है।

जिसमें वह भाई टोनी कक्कर का गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में इस दौरान उनके पति रोहन प्रीत भी उनका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो से पता चलता है कि नेहा किसी न्यू ईयर की पार्टी में परफार्म करने पहुंची थी, या फिर बतौर गेस्ट वह यहां परफार्म कर रही थी। यह तो वहीं जाने। फिलहाल नेहा का यह वीडियो सोशल मीडिया में आग लगा रहा हैं।

जब बेडरूम में परवीन बाॅबी को देख सख्ते में आ गए थे डैनी, महेश भट्ट से करनी पड़ी थी यह शिकायत

वीडियो में नेहा कक्कर के ढेर सारे फैंस दिखाई दे रहे हैं। जो नेहा कक्कर की परफार्मेंस को एंज्वाॅय कर रहे हैं। बता दें कि नेहा कक्कर साल 2020 में अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियों में रही। उन्होंने नवम्बर के महीने में पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत के साथ बड़ी धूमधाम से शादी की।

मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर की बाहों में हाथ डाले कुछ यूं किया न्यू ईयर का स्वागत, तो फैंस ने लिखा-मां एवं सन…

शादी की उन्होंने ढेर सारी तस्वीरों से जमकर सुर्खियां बटोरी। शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए दुबई गया हुआ था। जहां से उन्होंने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की। हनीमून से वापिस आते ही नेहा कक्कर इंडियन आईडल रियालिटी शो में बतौर जज नजर आई। तो वहीं अब नेहा गोवा में वेकेशन इंज्वाॅय को लेकर सुर्खियों में हैं।

सुहाना खान ने इन तस्वीरों से लगाई सोशल मीडिया आग, एक तस्वीर देख उड़ गए सभी के होश

जब नशे में धुत्त ट्वींकल बाॅवी देओल के गाड़ी में जा बैठे, फिर अक्षय के लाख मिन्नते के बाद भी...

अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या से नहीं बल्कि इस शख्स से डरते हैं खूब, तो बहन ने खोल दी पोल

Similar News