Neha Kakkar shares her photos in bathrobe from bathroom : Neha Kakkar ने शेयर कीं बाथरूम से तस्वीरें, हुश्न का जलवा देख लोग हुए बेकाबू
Neha Kakkar shares her photos in bathrobe from bathroom : बॉलीवुड की मशहूर गाइका नेहा कक्कर (Neha Kakkar) सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहती है. फैंस के लिए वो अपनी फोटो और वीडियो वायरल करती रहती है. हाल ही में नेहा कक्कर ने ऐसी तस्वीर डाली जिसे देखकर उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) और फैंस बेकाबू हो गए. ;
Neha Kakkar shares her photos in bathrobe from bathroom : बॉलीवुड की मशहूर गाइका नेहा कक्कर (Neha Kakkar) सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहती है. फैंस के लिए वो अपनी फोटो और वीडियो वायरल करती रहती है. हाल ही में नेहा कक्कर ने ऐसी तस्वीर डाली जिसे देखकर उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) और फैंस बेकाबू हो गए.
शेयर की तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कक्कर (Neha Kakkar) ने बाथरूम में बाथटब में बैठी नजर आ रही है. इस फोटो में नेहा काफी क्यूट नजर आ रही है. यही नहीं बाथटब में नेहा होने हुश्न का जलवा बिखेर रही है.
पति ने की तारीफ
नेहा ने इंस्टग्राम में लिखते हुए शेयर किया की ‘गुड मॉर्निंग…नहा ली हूं, दिन की शुरुआत पॉजिटिव चाय के साथ करते हैं. नेहा की शानदार तस्वीर देख उनके पति खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट करते हुए लिखा की ‘Ahm Ahm!! वॉओ हाय!!