नेहा कक्कर ने शेयर कि रोहन प्रीत सिंह सगाई की तस्वीर, देखें सिंगर का ग्लैमरस लुक, कैप्शन में लिखा ‘मेंहदी लगाउंगी मैं सजना….

नेहा कक्कर आज सिंगर रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी करने जा रही हैं। इस दौरान की उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है।;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

नेहा कक्कर ने शेयर कि रोहन प्रीत सिंह सगाई की तस्वीर, देखें सिंगर का ग्लैमरस लुक, कैप्शन में लिखा ‘मेंहदी लगाउंगी मैं सजना….

बाॅलीवुड की चुलबुली व सबसे पाॅपुलर सिंगर नेहा कक्कर आज सिंगर रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी करने जा रही हैं। इस दौरान की उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। तस्वीर में वह रोहन प्रीत सिंह के साथ बेहद हैप्पी मूड़ में नजर आ रही हैं।

इस दौरान वह ग्राीन लाइट कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं रोहन प्रीत भी ग्रीन ड्रेस में ही नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल की लग रही हैं। नेहा लहंगा एवं चुनरी में बेहद ही आकर्षक एवं ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। इस दौरान रोहन एवं नेहा ने कई तस्वीरें ली हैं।

बीबी 14: सलमान ने किया जान कुमार शानू का पर्दाफाश, तो भड़क उठी निक्की, कहा-तुमने दिया मुझे धोखा

जिसे नेहा ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में नेहा कक्कर स्माइल देती हुई नजर आ रही है। तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा कि ‘मेंहदी लगाउंगी मैं सजना रोहन प्रीत के नाम की।

बता दें कि नेहा कक्कर ने एक नहीं बल्कि कई पोज की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसमें उनके साथ रोहन प्रीत भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। नेहा नीचे बैठी हुए पोज दे रही हैं तो वही रोहन उनके साथ खड़े हुए हैं। एक तस्वीर में नेहा हाथ में लगी मेंहदी को भी दिखा रही हैं।

इन दोनों सितारों की यह तस्वीर लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं। लोग नेहा की तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दे रहे है। साथ ही शादी की मुबारकबाद रहे हैं। लोग इस जोड़ी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। दोनों ही जोड़ी बेहद ही कमाल की लग रही हैं।

छुट्टी मना रहे रैपर ‘बादशाह’ के चेहरे का हुआ ऐसा हाल की देखकर निकल आएंगे आंसू..

मिनटों पहले शेयर की गई इस तस्वीर में 3 लाख के आसपास लाइक मिल चुके हैं। तस्वीरों में मिल रहे लाइक से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी शादी की तस्वीरें देखने को लोग कितने बेताब है। आपको बता दें कि नेहा की सोशल मीडिया में कई मिलियंस फैंस हैं।

नोरा को ग्लैमरस लुक में कुछ इस तरह की हरकतें करते नजर आए टाॅरेंस, गीता एवं मलाइका हुई हैरान

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

Similar News