NCB ने प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से कहा करण जौहर को फंसा दो और तुम खुद...

NCB ने प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से कहा करण जौहर को फंसा दो और तुम खुद...मुंबई: पिछले हफ्ते गिरतार किए गए फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद ने;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

NCB ने प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से कहा करण जौहर को फंसा दो और तुम खुद...

मुंबई: पिछले हफ्ते गिरतार किए गए फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद ने NCB पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने रविवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया है कि एजेंसी के अफसरों ने प्रोड्यूसर को परेशान और लैकमेल किया।
Full View Full View Full View Full View   वकील ने बताया कि क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के दौरान करण जौहर और उनके टॉप के एजीयूटिव्स को फंसाने के लिए जोर-जबरदस्ती की गई।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या या आत्महत्याः गृहमंत्री, सीबीआई ने दिया बयान कहा प्रोफेशनल तरीके से….

वकील मानशिंदे ने प्रसाद के हवाले से कोर्ट में कहा, एनसीबी के अफसरों ने कहा कि अगर में करण जौहर, सोमेल मिश्रा, राखी, अपूर्वा, नीरज या राहिल का नाम ले लूं तो वो मुझे छोड़ देंगे। मानशिंदे ने कहा है, समीर वानखेड़े ने क्षितिज से कहा कि चूंकि वो उनकी बात नहीं मान रहे हैं तो वो उन्हें सबक सिखाएंगे और वानखेड़े ने क्षितिज से अपनी कुर्सी के पास जमीन पर बैठने को कहा और उनके चेहरे के सामने अपना जूतों वाला पैर रखकर कहा कि यह उनकी असली औकात है।

ड्रग्स मामले में एनसीबी अधिकारी बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, किसी सेलीब्रिटी को क्लीन चिट नहीं!

ड्रग्स चैट पर दीपिका ने खोले कई सारे राज- कहा हा मैंने मांगा था माल, लेकिन माल का मतलब ड्रग्स नहीं, ये था….

जेल जाने के पहले ऐसी थी Rhea Chakraborty की लाइफ, इस तरह करती थी एन्जॉय

जब Sunny Leone ने 11 साल की उम्र में किया था Kiss और 16 साल की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी फिर कहा…

[signoff]

Similar News