Nawazuddin Siddiqui In Kantara 2: कांतारा 2 में क्या रोल करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी?
Nawazuddin Siddiqui Role in Kantara 2: जब कांतारा आई थी जब नवाज ने कहा था मुझे इस फिल्म से जलन होती है
Nawazuddin Siddiqui Role In Kantara 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी कांतारा 2 में काम कर सकते हैं (Nawazuddin Siddiqui may act in Kantara 2). ऐसा हम नहीं रिपोर्ट्स कह रही हैं. नवाज की नई फिल्म आने वाली है Jogira Sara Ra Ra जो 26 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म को प्रमोट करने के लिए नवाज लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. और हालिया इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty)और उनकी अपकमिंग फिल्म कांतारा 2 (Kantara 2) पर चर्चा की है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ऋषभ शेट्टी ((Nawazuddin Siddiqui Rishab Shetty) 2022 में India Today के कॉन्क्लेव में मिले थे. तब उन्होंने कहा था कि जब मैंने Rishab Shetty की Kantara देखी तो मुझे जलन हुई. क्योंकी उन्हें काम करने के लिए ऐसी फ़िल्में नहीं मिल रही हैं.
ऋषभ शेट्टी के बारे में नवाज ने अपने इंटरव्यू में कहा- वो थिएटर से जुड़े हुए हैं और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. फिल्म बनाते वक्त भी वो इस बात का ध्यान रखते हैं. चूंकि हम दोनों के गुरु एक ही थे, इस वजह से हमारे संबंध अच्छे हैं. हम अब दोस्त बन गए हैं.
कांतारा 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी?
दरअसल कुछ दिन पहले ही नवाजुद्दीन ने कांतारा की टीम सहित ऋषभ शेट्टी को अपने घर बुलाया था. इसके बाद ऋषभ ने Kantara 2 अनाउंस कर दी. ऐसे में फैंस यह कयास लगाने लगे कि कांतारा 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हो सकते हैं. क्योंकी नवाज और ऋषभ अच्छे दोस्त बन गए हैं और उन्होंने कांतारा जैसी फिल्म करने की बात भी कही है.
इंटरव्यू में नवाज से कांतारा 2 में काम करने के बारे में पुछा गया. लेकिन उन्होंने कहा- अभी ठीक से कुछ कह नहीं सकते। नवाज ने कांतारा 2 के लिए ना हां में जवाब दिया और ना ही इसे ख़ारिज किया। ऐसे में इस बात की संभावना है कि नवाज कांतारा 2 में काम कर सकते हैं.
कांतारा 2 में नवाजुद्दीन सिद्धकी का रोल?
कांतारा फिल्म दक्षिण भारत के जंगलों में शूट होगी। जहां रहने वाले आदिवासियों पर ही फिल्म बेस्ड होगी। हो सकता है कि कांतारा 2 में ऋषभ शेट्टी ना दिखाई दें क्योंकी यह सीक्वल नहीं प्रीक्वल है यानी पहले की कहानी है. ऐसे में नवाज अगर फिल्म से जुड़ेंगे तो जाहिर है वो या तो विलन बनेंगे या फिर लीड एक्टर होंगे
Kantara 2 Shooting
ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 2 की स्क्रिप्ट कम्प्लीट कर ली है. और अब फिल्म की लोकेशन और कॉस्ट्यम पर काम चल रहा है. कहा जा रहा है कि कांतारा की शूटिंग इसी साल के लास्ट महीने से शुरू हो जाएगी