Mirzapur Season 3: इंतज़ार हुआ ख़त्म मिर्जापुर 3 कब आएगी चल गया है पता

इस बार मिर्जापुर में गुड्डू भइया राज करेंगे या फिर कालीन भइया का साम्राज्य बना रहेगा;

Update: 2022-04-10 05:30 GMT

Mirzapur Season 3 kab Aayega: मिर्जापुर के फैन्स के लिए अच्छी खबर है मिर्जापुर सीरीज में एक बार फिर गुड्डू भइया और कालीन भइया आपस में टकराने वाले हैं वहीं मुन्ना भइया दूसरे सीजन में तो गोलियों से छलनी कर दिए गए हैं लेकिन तीसरे सीज़न में वो दिखेंगे की नहीं इसका पता नहीं बॉस क्योंकि मुन्ना भइया तो ये मानते थे की वो अमर है। खैर सीरीज की कहानी जो भी हो ये तो पता चल गया है की मिर्जापुर का तीसरा सीज़न कब आएगा। 

कब आएगा मिर्जापुर का सीज़न 3 (Mirzapur Season 3)

जिस तरह फिल्म बाहुबली के आने के बाद ये सवाल हर जगह था की कटप्पा ने बाहुबली को  क्यों मारा ? उसी तरह लोग गूगल चाचा से पूछ रहे हैं की भाई ये मिर्जापुर का तीसरा सीज़न कब आएगा। आपको बता दें की मिर्जापुर का प्रोडक्शन स्टाफ इसे तैयार करने में जुट गया है, मिर्जापुर की कास्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है इस बार गुड्डू भइया का जलवा होगा लेकिन मुन्ना भइया की पत्नी भी यूपी की CM है। इस बात से कोई संदेह नहीं है कि मिर्जापुर का 3rd सीज़न बवाल होने वाला है फ़िलहाल तीसरे सीज़न से जुडी कुछ बातें ही सामने आई हैं। आपको याद होगा की दुसरे सीज़न में कालीन भैया बच गए थे जो अगली बार के सीज़न में अपने बेटे की मौत का बदला लेने वाले हैं 

कब आएगी मिर्जापुर की तीसरी सीरीज (Mirzapur Season 3)

मिर्जापुर सीजन 3 किस दिन रीलिज होगी इसके लिए प्रोडक्शन टीम ने कोई ओफिश्यली डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की मिर्जापुर का अगला सीज़न (Mirzapur Season 3)साल 2022 में रिलीज होगा क्योंकि इससे पहले मिर्जापुर का पहला सीज़न साल 2018 में आया था और उसके बाद दूसरा सीज़न साल 2020 में OTT में लांच हुआ था इससे ये तो कन्फर्म हो गया है की मिर्जापुर का तीसरा सीज़न साल 2022 में लांच हो सकता है। यानी के अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा,हो सकता है इस बार मिर्जापुर NETFLIX और AMAZON प्राइम दोनों में से किसी एक प्लेटफार्म में रीलिज हो 

Tags:    

Similar News