मीरा राजपूत को गई थी प्रेग्नेंसी के दौरान गैस की प्रॉब्लम, गैस पास करने के लिए...

मीरा राजपूत को गई थी प्रेग्नेंसी के दौरान गैस की प्रॉब्लम, गैस पास करने के लिए...मुंबई: महिलाओ में प्रेग्नेंसी के दौरान गैस की प्रॉब्लम होना

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

मीरा राजपूत को गई थी प्रेग्नेंसी के दौरान गैस की प्रॉब्लम, गैस पास करने के लिए...

मुंबई: महिलाओ में प्रेग्नेंसी के दौरान गैस की प्रॉब्लम होना आम बात है. ऐसे ही एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के साथ हुआ था. आपको बता दे की प्रेग्नेंसी और गैस का बहुत बड़ा सम्बन्ध है. शायद आपको इसके बारे में कम ही पता हो. 

टॉप 10 EARPHONES जो AMAZON पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे हैं

मीरा राजपूत ने मीडिया में अपनी समस्या को उजागर भी किया था और ये भी कहा था की महिलाओ को अपने सेहत में ध्यान देना चाहिए और छोटी सी गलती कब बड़ी बन जाएं पता भी नहीं चलता है. 
प्रोजेस्‍टेरोन हार्मोन के बढ़ने के कारण न सिर्फ प्रेगनेंट महिलाओं को ज्‍यादा गैस बनती है बल्कि उन्‍हें पब्लिक प्‍लेस में भी अक्‍सर यह समस्‍या ज्‍यादा होती है। 
गर्भवती महिलाओं का पाचन पहले की तुलना में लगभग 30 फीसदी धीमा हो जाता है। इसके कारण अधिक गैस बनने लगती है और ये गैस डकार या गुदा मार्ग के जरिए शरीर से बाहर निकलती है।

Best Sellers in Beauty

जीवनशैली में गैस को ख़त्म भी किया जा सकता है आपका आहार ही आपके पेट में गैस को खत्म कर सकता है. प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिलाओ को खाने-पीने में बेहद ध्यान देना चाहिए नहीं तो सावधानी न रखने पर दिक्कतों का सामना करना पड़  सकता है. 

अर्जुन कपूर के संपर्क में आने के बाद मलाइका अरोरा को हुआ कोरोना, फैंस ने जो कहा चौक जाएंगे आप…

आपको बता दे की एक दिन एक इंसान 12 से 14 बार गैस छोड़ता है जो की फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों होती है. गैस पास करने के लिए सबसे पहले खाने -पीने में ध्यान देना जरूरी है. [signoff]

Similar News