मलाइका ने अपने बेटे को किया बर्थडे विश, फिर अरहान की खुली थी पैंट की जिप, इसके बाद जो हुआ..
मलाइका ने अपने बेटे को किया बर्थडे विश, फिर अरहान की खुली थी पैंट की जिप, इसके बाद जो हुआ..मुंबई: मलाइका अरोरा और अरबाज़ खान के लाडले आज से 18;
मलाइका ने अपने बेटे को किया बर्थडे विश, फिर अरहान की खुली थी पैंट की जिप, इसके बाद जो हुआ..
मुंबई: मलाइका अरोरा और अरबाज़ खान के लाडले आज से 18 साल के हो गए. इसकी जानकारी खुद उनकी माँ मलाइका ने दी. मलाइका ने इस्टाग्राम में अरहान खान के छोटे से लेकर बड़े होने तक के वीडियो शेयर किये और कहा की आज मेरा लाडला 18 का हो गया है.
मलाइका के लाखो चाहने वाले है और मलाइका इंस्टाग्राम में हमेशा अपनी पिक्स शेयर करती रहती है और फैंस की राय भी लेती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज़ खान से तलाक़ के बाद अरहान खान मलाइका अरोरा के साथ अर्जुन कपूर के घर में ही रहते है.
घर में छापे के बाद फंस गए एक्टर Arjun Rampal! अभिनेता सहित लिव इन पार्टनर से 11 नवम्बर को पूंछताछ करेगी NCB
वीडियो शेयर होने के बाद अरहान खान को बर्थडे विश करने की लाइन लग गई. बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. वही एक्ट्रेस विपाशा बासु ने कहा की बेटा ईश्वर का आशीर्वाद तुम पर बना रहे.
वही फोटो शेयर होने के बाद अरहान खान मलाइका के बगल में बैठे नजर आ रहे है. फोटो में अरहान खान के पैंट की जिप खुली है जिसके बाद ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक ट्रोलर ने कहा की अरहान खान पहले चैन तो बंद करना सीखो फिर बर्थडे मनाना। वही दूसरे ट्रोलर ने कहा की बच्चे की चेन खुली है।
Urvashi Rautela ने पहनी 37 करोड़ की ड्रेस, खासियत जान आप खुद हो जाएंगे हैरान…
Shahid Kapoor ने बाइक्स में शेयर की ऐसी फोटो, लग गई लाखो लाइक्स की झड़ी…
Bollywood drugs case: फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी और चार अन्य लोग 23 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में