Malaika Arora Net Worth : मलाइका की कुल संपत्ति जान निकल आएगा आपका पसीना, जानिए !

मलाइका अरोरा की कुल सम्पति किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है.;

Update: 2021-09-26 15:24 GMT

मलाइका_अरोरा 

Malaika Arora Net Worth :  बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के सबसे मशहूर सितारे है. दोनों को बॉलीवुड का परफेक्ट कपल्स माना जाता है. बता दे की भले ही मलाइका अर्जुन से उम्र में बड़ी है लेकिन उनकी फिटनेस की वजह से उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है. अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को 2016 से डेट कर रहे है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे है की मलाइका अरोरा के पास कुल कितनी सम्पति है. 

वैसे तो मलाइका अरोरा ने कई एल्बम सांग में डांस किया है लेकिन उन्हें पहचना 'मुन्नू बदनाम हुई' और छैया-छैया गाने से मिली है. मलाइका अरोरा ने अपने दम पर कई आइटम सांग में डांस किए जो आज भी लोगो की जुबां में है. 



47 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखने के लिए मलाइका अरोरा योग और जिम का सहारा लेती है. आज मलाइका अरोरा लोगो के लिए एक टीचर की तरह है जो लोगो को परफेक्ट होने का राज बताती है. 

जानकारी के मुताबिक मलाइका अरोरा के पास 73-75 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. साल 2021 में उनका नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर बताया गया है. MALAIKA एक आइटम सांग में डांस के लिए 1.75 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वही रियलटी शो के लिए भी भारी रकम वसूलती है. 



मलाइका एक एपीसोड का 5 लाख रूपए लेती है. वही एक सीजन का 1 करोड़ रूपए लेती है. वही खुद के योग क्लास से भी मलाइका अच्छी खासी इनकम कमाती है. मलाइका के पास Range Rover Vogue, BMW 7 Series 730Ld, Toyota Innova Crysta, BMW X7 जैसी महंगी गाड़िया मौजूद है. वही मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान घर भी है. कुल मिलाकर मलाइका की कुल कमाई 100 करोड़ के आसपास है. 



Tags:    

Similar News