Malaika Arora ने की बेशर्मी वाली बात, जिसे सुन आप रह जाएंगे दंग..

मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने बॉलीवुड ही नहीं पूरे सोशल मीडिया में आग लगा रखी है.;

Update: 2021-09-23 05:00 GMT

malaika_arora

नई दिल्ली : मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने बॉलीवुड ही नहीं पूरे सोशल मीडिया में आग लगा रखी है. 46 की उम्र में भी वो आज 25 की नजर आती है. मलाइका के फिटनेस के लोग दीवाने है. यहाँ तक की कई बड़ी एक्ट्रेस मलाइका अरोरा को फॉलो करती है. मलाइका भले ही उम्र से बड़ी हो गई हो लेकिन अपने बयानों को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती है. मलाइका अरोरा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्ते की खबर किसी से छुपी नहीं है. हालांकि दोनों ने अभी तक शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन मलाइका और अर्जुन के फैंस उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे है. इन दिनों तो वैसे दोनों सितारे काफी बिजी है. वही मलाइका इन दिनों शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' (India's Next Top Model) में नजर आई जिसमे उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया की देखते ही देखते हड़कंप मच गया. 

Malaika ने खोला राज 

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उन्हें चिकने फेस के लड़के नहीं पसंद है. उन्हें दाढ़ी वाले और लम्बे चौड़े लड़के पसंद है. मलाइका ने आगे कहा की उन्हें वो लड़के पसंद है जिनसे अच्छे से किस (Kiss) करते बनती है. वही ज्यादा बाते करने वाले लड़के नहीं पसंद है. मलाइका के इस तरह के बयान ने सोशल मीडिया में हड़कंप मचा दिया. मलाइका यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा की उन्हें जिस तरह के लड़के पसंद है उसमे अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) खरे उतरते है. 


मलाइका ने दिया सवाल का जवाब 

मलाइका से जब पूंछा गया की उन्होंने अर्जुन कपूर को लास्ट मैसेज क्या किया था. तब मलाइका ने शर्माते हुए कहा आप सोचो क्या किया होगा. जब उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया तो मलाइका ने कहा लास्ट मैसेज में मैंने कहा था 'आई लव यू 2' बस क्या था. वह मौजूद सभी लोग हंसने लगे. 

Malaika ने आगे कहा की अर्जुन कपूर जितने सीधे दिखते है वो है नहीं. मुझे बच्चो की तरह परेशान करते है. मलाइका ने आगे कहा की कभी कभी तो लगता है इन्हे कितना पीटू. बस इतना बोलकर मलाइका हंस देती है. 


अर्जुन ने संभाला 

मलाइका अरोरा (Malaika Arora) का अरबाज खान (Arbaz Khan) के साथ तलाक़ होने के बाद अर्जुन कपूर ने उन्हें हर तरह का सहारा दिया था. यही नहीं अर्जुन ने खुलेआम अपने और मलाइका के प्यार का इज़हार किया था. अब देखना ये है की दोनों शादी के बंधन में कब बंधते है. 


Tags:    

Similar News