महेश भट्ट की फिल्म Sadak2 इस तारीख को होगी रिलीज, ये प्रमुख स्टार आएंगे नजर
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क2 (Sadak2) की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay dutt), आदित्य राॅय कपूर;
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क2 (Sadak2) की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay dutt), आदित्य राॅय कपूर (Aditya Roy Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), पूजा भट्ट (Puja Bhatt) प्रमुख रोल में होंगे। यह फिल्म 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है।
महेश भट्ट की आगामी फिल्म सड़क2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। महेश भट्ट बतौर निर्देशक लगभग 21 साल बाद इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में बालीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। जिसमें संजय दत्त, आदित्य राॅय कपूर, आलिया भट्ट एवं पूजा भट्ट शामिल हैं। यह फिल्म 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। संजय दत्त एवं आलिया भट्ट के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। लिहाजा अब उनका इंतजार खत्म हुआ हैं। सड़क2 इसी महीने की 28 तारीख को डिज्नी हाॅट स्टार प्लस पर रिलीज हो रही है।
Shilpa Shetty ने कहा Akshay ने मेरा इस्तेमाल किया, मै वर्जिन थी तब उसने….
सड़क की सिक्वल है यह फिल्म
सड़क2 साल 1991 में आई फिल्म सड़क की सिक्वल हैं। सड़क फिल्म में संजय दत्त एवं पूजा भट्ट लीड रोल में नजर आए थे। तो वहीं सड़क2 मूवी में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट एवं आदित्य राॅय कपूर नजर आएंगे। इन सबके अलावा फिल्म में गुलशन ग्रोवर का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म को लेकर आलिया ने कहा था कि यह होमकमिंग फिल्म हैं। इस फिल्म में सभी फैमिली मेम्बर ने जमकर मेहनत की है।
RELEASE DATE FINALIZED... #SanjayDutt, #PoojaBhatt, #AliaBhatt, #AdityaRoyKapur and #JisshuSengupta... #Sadak2 premieres 28 Aug 2020 on #DisneyPlusHotstar... Directed by #MaheshBhatt... Poster... pic.twitter.com/CdW5SEgp6i
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2020
महेश भट्ट की 21 साल बाद वापसी
फिल्म सड़क2 के जरिए बालीवुड के महशूर निर्देश महेश भट्ट लगभग 21 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म कारतूस 1999 में रिलीज हुई थी। तो वहीं महेश भट्ट की ही फिल्म सड़क 1991 में आई थी। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार को काफी प्रशंसा मिली थी। वहीं फिल्म में विलेन रहे सदाशिव अमरापुरकर को बेस्ट विलेन के लिए फिल्मफेमयर अवार्ड भी मिला था।
Actress Anveshi Jain की फोटो देख दंग रह जाएंगे आप, फिगर और हॉट सीन से मचाई तबाही
बताते चले कि संजय दत्त एवं आलिया भट्ट सड़क 2 मूवी को लेकर बीते कई दिनों से सुर्खियों में थी। संजय दत्त ने इस फिल्म का पहला पोस्टर बीते दिनों जारी किया था। जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखे थे। अब तक फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है तो उनके फैंस यह कंफर्म हो गए हैं कि यह 28 अगस्त को देखने को मिलेगी। बताते चले कि संजय दत्त सड़क2 के अलावा भुज फिल्म में भी नजर आएंगे। खबरों की माने तो संजय दत्त इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। जबकि फिल्म में उनके अपोजिट अजय देवगन नजर आएंगे। यह फिल्म भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की खबरें बीते दिनों सामने आई थी। लेकिन यह फिल्म कब रिलीज होगी इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है।