Mahesh Bhatt ने अपनी ही बेटी से किया था लिप-लॉक, मच गया था ऐसा हड़कंप सुनकर आप रह जाएंगे दंग

Mahesh Bhatt ने अपनी ही बेटी से किया था लिप-लॉक, मच गया था ऐसा हड़कंप सुनकर आप रह जाएंगे दंगडायरेक्टर-प्रोड्यूसर Mahesh Bhatt की;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

Mahesh Bhatt ने अपनी ही बेटी से किया था लिप-लॉक, मच गया था ऐसा हड़कंप सुनकर आप रह जाएंगे दंग

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर Mahesh Bhatt की फिल्में ही नहीं, बल्कि उनकी रियल लाइफ भी काफी बोल्ड रही है। यूं तो उनकी जिंदगी से कई विवाद जुड़े, लेकिन बेटी पूजा भट्ट के साथ एक मैगजीन के लिए कराया गया उनका फोटोशूट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। सालों पहले स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उन्होंने पूजा के साथ लिपलॉक सीन दिया था। ये फोटोशूट मैगजीन के कवर पेज पर छापा था। इस फोटो ने इतना विवाद खड़ा किया कि पूजा और महेश भट्ट, दोनों ने इस फोटो को फेक बताया था।

शादी के बाद भी शाहरुख खान को हो गया था प्रियंका चौपड़ा से प्यार फिर मचा हड़कंप

उनकी इस तस्वीर से फैन्स और आम लोगों के बीच हड़कंप मच गया था. इस तस्वीर ने इतना तूल पकड़ा कि महेश भट्ट को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. लोगों ने उन पर भारतीय सभ्यता को खराब करने और समाज में गंदगी फैलाने के आरोप लगाए.
जब महेश भट्ट की हर तरफ से निंदा होने लगी, तो उन्होंने बयान दिया कि ये तस्वीर झूठी है और उन्होंने ऐसी कोई तस्वीर नहीं खिंचवाई है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस तस्वीर के सामने आने से कुछ वक़्त पहले ही महेश भट्ट ने पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की थी. महेश के मुताबिक़ पूजा भट्ट अगर उनकी बेटी नहीं होती तो वो उनसे शादी कर लेते.

खुद से 12 साल बड़ी REKHA के प्यार में पागल थे SALMAN, करना चाहते थे शादी

बताते चलें कि महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में लॉरेन ब्राइट से शादी की थी. शादी के कुछ वक़्त बाद लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया था. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट, लेकिन ये शादी टिक नहीं पाई.

20 साल छोटी मान्यता की बी ग्रेट फिल्म के दौरान संजय से हुई मुलाक़ात,आइटम सांग में भी किया काम…

[signoff]

Similar News