Mahesh Babu Birthday: 48 साल के हुए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, बाल कलाकार के रूप में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
Mahesh Babu Birthday: 9 अगस्त 1975 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू 48वें साल के गए हैं.
9 August Celebrity Birthday / Mahesh Babu Birthday : 9 अगस्त 1975 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू आज 48 साल के हो गए हैं. महेश बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल्यकाल से की थी. उन्होंने 2003 में 'ओक्काडु' तेलगू फिल्म में युवा कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. महेश बाबू साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि देश और दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग वाले अभिनेता हैं.
बताया जा रहा है कि महेश बाबू 9 अगस्त को स्कॉटलैंड में अपना 48वां बर्थडे मनाएंगे. इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद होगा. महेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी नम्रता के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे एक रेस्तरां में एक साथ बैठे हुए आतिशबाजी देख रहे थे. एक्टर के प्रशंसक उन्हें 'प्रिंस' नाम से पुकारते हैं.
Happy Birthday Mahesh Babu
Mahesh Babu Biography: घट्टामनेनी महेश बाबू (Ghattamaneni Mahesh Babu) अभिनेता के अलावा 'जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं. महेश बाबू साउथ अभिनेता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) के छोटे बेटे हैं, उनका जन्म 9 अगस्त 1975 को (Prince Mahesh Babu Date of Birth) तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. 2005 में महेश बाबू की शादी नम्रता शिरोदकर (Namratha Shirodkar) के साथ हुई, उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम गौतम कृष्ण (Gautam Krishan) और सितारा घट्टामनेनी (Sitara Ghattamaneni) है.
'राजा कुमारुडु' फिल्म से किया था डेब्यू
महेश बाबू ने बाल्यकाल में ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने 1979 से 1990 तक बतौर बाल कलाकार फिल्मों में अभिनय किया है. इसके बाद उन्होंने 1999 में 'राजा कुमारुडु' फिल्म में बतौर लीड एक्टर अपने फिल्मी करियर में डेब्यू किया था. इसी फिल्म के लिए महेश बाबू को सर्वश्रेष्ठ मेल एक्टर के तौर पर राजकीय नंदी पुरस्कार मिला था.
फोर्बेस इंडिया के 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 31वां स्थान
साउथ सिनेस्टार महेश बाबू ने 9 फ़िल्में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट और 27 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर अभिनय किया है. 2023 तक महेश बाबू सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर अवार्ड, तीन सिनेमा अवार्ड, तीन साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड और एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड जीत चुके हैं. वहीं 2012 में फोर्बेस इंडिया ने महेश बाबू को टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 31वां स्थान दिया था.
तेलगू फिल्म गुंटूर कराम में धमाका मचाएंगे महेश बाबू
वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू जल्द ही 200 करोड़ के बड़े बजट वाली अपकमिंग तेलगू फिल्म 'गुंटूर करम' में नजर आने वाले हैं. जिसका निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहें हैं. फिल्म 13 जनवरी, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.