शादीशुदा एक्टर से इश्क़ लड़ा चुकी Madhuri, Rani और Priyanka, फिर ऐसे मचा था बॉलीवुड में हड़कंप...

शादीशुदा शादीशुदा एक्टर से इश्क़ लड़ा चुकी Madhuri, Rani और Priyanka, फिर ऐसे मचा था बॉलीवुड में हड़कंप...मुंबई: कहते है प्यार अँधा होता है;

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

शादीशुदा एक्टर से इश्क़ लड़ा चुकी माधुरी, रानी और प्रियंका, फिर ऐसे मचा था बॉलीवुड में हड़कंप…

मुंबई: कहते है प्यार अँधा होता है. प्यार किस्से कब हो जाएं कोई भरोसा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है. आज हम बात कर रहे है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) , रानी मुखर्जी (Rani Mukharji) और प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chaupra) की. ये एक्ट्रेस शादीशुदा एक्टर को दिल दे बैठी थी.

देसी गर्ल नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इश्क़ की कहानी किसी से छुपी नहीं है. इस बीच में प्रियंका का अक्षय कुमार और बादशाह शाहरुख खान (Shahruk Khan) के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका शाहरुख के साथ शूटिंग के दौरान प्यार करने लगी थी. दोनों की बढ़ती नजदीकियों के बीच गौरी को आना पड़ा था. इसके बाद दोनों में दूरिया बढ़ी थी.

दीपिका को झटका देकर सलमान और अक्षय के उपर पहुचीं प्रियंका, देखने सुनने वालों की फटी रह गई आँखे….

इसी तरह रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और गोविंदा के बीचफिल्म ‘हद कर दी’ आपने से नजदीकियां बढ़ने लगी इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ देखे जाने लगे. यहाँ तक ये भी खबर आ रही थी की गोविंदा और रानी को गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने रंगे हांथो पकड़ लिया था. इस बीच गोविंदा की पत्नी नाराज होकर अपने माँ के घर चली गई थी. जिसके बाद गोविंदा और रानी एक दूसरे से अलग हो गए थे.

बॉलीवुड में सुन्दर और धक् धक् गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से कई अभिनेता का नाम जुड़ा लेकिन माधुरी की कहानी अगर याद की जाती है तो वो है संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ की स्टोरी।

जानकारी के मुताबिक माधुरी संजय पर फ़िदा हो गई थी. शादी होने के बावजूद संजय माधुरी को डेट कर रहे थे. इस बीच संजय को जेल जाना पड़ा था. जिसके बाद माधुरी ने संजय से नाता तोड़ लिया।

ऋतिक रोशन संग लिपलाॅप सीन को लेकर पचड़े में फंस गई थी ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार हो गए थे आगबबूला

अमीषा पटेल के सामने फ्लाई के स्टाफ ने किया कुछ ऐसा ही फूट-फूटकर रो पड़ी एक्ट्रेस, फिर…

33 साल की Zareen Khan ने कहा वो 54 साल के Salman Khan से शादी करना चाहती है, आगे कहा आखिर कब तक सलमान…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News