न्यूजीलैंड पुलिस का Dance देखकर Madhuri dixit के उड़ गए होश, फिर किए ऐसा कमेंट

बॉलीबुड की अदाकारा Madhuri dixit ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड की पुलिस एक कार्यक्रम के दौरान;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

न्यूजीलैंड पुलिस का Dance देखकर Madhuri dixit के उड़ गए होश, फिर किए ऐसा कमेंट

मुम्बई। बॉलीबुड की अदाकारा Madhuri dixit ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड की पुलिस एक कार्यक्रम के दौरान Dance करती हुई नजर आ रही है।

डांस में यह है खास

जिस वीडियो को शेयर किए गया है उसमें कैटरीना कैंफ का फेमस गीत और डांस काला चश्मा पर न्यूजीलैंड की पुलिस डांस कर रही है। न्यूजीलैंड पुलिस भारतीय अदाकारों के गीत एंव Dance का उसी अंदाज में पेश कर रही है। खास बात यह रही कि इस डांस में पुरूषो के साथ ही महिला और बच्चें भी Dance कर रहे है।

जब ऐश्वर्या और अभिषेक की हुई थी भयंकर लड़ाई फिर एक बार तो हद ही हो गई ..

माधुरी ने यह लिखा कमेंट

Madhuri dixit ने इस वीडियो पर लिखा कि वीडियो ने मेरे चेहरे पर एक मुस्कान ला दी। नृत्य कला एंव संस्कृति लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है।

Salman khan ने सोनम कपूर के दुपट्टे से पोछा अचानक पसीना, फिर इसके बाद सोनम ने…

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

Similar News