न्यूजीलैंड पुलिस का Dance देखकर Madhuri dixit के उड़ गए होश, फिर किए ऐसा कमेंट
बॉलीबुड की अदाकारा Madhuri dixit ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड की पुलिस एक कार्यक्रम के दौरान;
न्यूजीलैंड पुलिस का Dance देखकर Madhuri dixit के उड़ गए होश, फिर किए ऐसा कमेंट
मुम्बई। बॉलीबुड की अदाकारा Madhuri dixit ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड की पुलिस एक कार्यक्रम के दौरान Dance करती हुई नजर आ रही है।
डांस में यह है खास
जिस वीडियो को शेयर किए गया है उसमें कैटरीना कैंफ का फेमस गीत और डांस काला चश्मा पर न्यूजीलैंड की पुलिस डांस कर रही है। न्यूजीलैंड पुलिस भारतीय अदाकारों के गीत एंव Dance का उसी अंदाज में पेश कर रही है। खास बात यह रही कि इस डांस में पुरूषो के साथ ही महिला और बच्चें भी Dance कर रहे है।
जब ऐश्वर्या और अभिषेक की हुई थी भयंकर लड़ाई फिर एक बार तो हद ही हो गई ..
New Zealand police officers celebrating #Diwali at Wellington Police Academy with dance on hindi songs. @nzpolice 👌😁 pic.twitter.com/SrVIzIIXFG
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) November 19, 2020
माधुरी ने यह लिखा कमेंट
Madhuri dixit ने इस वीडियो पर लिखा कि वीडियो ने मेरे चेहरे पर एक मुस्कान ला दी। नृत्य कला एंव संस्कृति लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है।