माधुरी दीक्षित पिंक शादी पहन करने लगी सनी देओल के साथ रोमांस, पापा का रोमांस देख इस तरह हुआ बेटे का चेहरा...

माधुरी दीक्षित पिंक शादी पहन करने लगी सनी देओल के साथ रोमांस, पापा का रोमांस देख इस तरह हुआ बेटे का चेहरा...माधुरी दीक्षित और सनी देओल 90 के;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

माधुरी दीक्षित पिंक शादी पहन करने लगी सनी देओल के साथ रोमांस, पापा का रोमांस देख इस तरह हुआ बेटे का चेहरा...

माधुरी दीक्षित और सनी देओल 90 के दशक में कई हिट फिल्मे दी थी. माधुरी के सुंदरता की तो दुनिया कायल है. आज माधुरी 50 पार हो चुकी है लेकिन आज भी वो जवां दिखती है. माधुरी दीक्षित डांस इंडिया डांस सहित कई प्रोग्राम में भाग ले चुकी है. 

QUAD CAMERA के साथ रिलीज़ हुआ OPPO F17 PRO, जानिए FEATURES

सनी देओल पहले के हिट हीरो थे लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड ने कुछ खास नहीं कर पाया। अभी हाल ही में घायल फिल्म का दूसरा पार्ट लांच किया था लेकिन कमजोर कहानी की वजह से सनी की फिल्म पिट गई. 
मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रोग्राम शो 'डांस दिवाने' का है में माधुरी और सनी को गेस्ट बनाकर बुलाया गया जहा दोनों ने एक साथ फिल्म 'त्रिदेव' के गाने पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं। जिसमे माधुरी पिंक शादी पहने नजर आ रही है. 
आपको बता दे की सनी और माधुरी का डांस देख रहे सनी के बेटे का एक्सप्रेशन देखने लायक था.  पहले करन शरमा गए थे लेकिन फिर पापा के साथ मिलकर डांस का आनंद लिया और  बाद में उन्होंने पापा के डांस पर ताली बजाई। 

ये है सैमसंग का सबसे सस्ता SMART PHONE, जानिए FEATURES

फिर सनी ने अपने बेटे से पुछा की आप शरमा क्यों रहे थे तो करण ने जवाब देते हुए कहा की पता नहीं क्यों शरम आ गई वहीं, डांस के बाद सनी देओल से जब पूछा गया कि आप बहुत ज्यादा शरमा रहे थे तो उन्होंने कहा, क्या करूं मैं शरमा नहीं रहा था.

क्या बिगबॉस 14 में भोजपुरी तड़का लगाएंगी आम्रपाली दुबे ?

जब अजय देवगन के साथ किस सीन पर करीना कपूर बोली, मै अजय को किस नहीं कर सकती…

[signoff]

Similar News