Madhuri Dixit को ये एक्टर कभी नहीं करने देता था Amitabh Bachchan के साथ फिल्म, कहता था..

Madhuri Dixit को ये एक्टर कभी नहीं करने देता था Amitabh Bachchan के साथ फिल्म, कहता था..मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर माधुरी;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

Madhuri Dixit को ये एक्टर कभी नहीं करने देता था Amitabh Bachchan के साथ फिल्म, कहता था..

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर माधुरी दीक्षित भले ही उम्र दराज हो गई हैं लेकिन आज भी वह नई-नई एक्ट्रेस को मात देती हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि उस एक्टर का नाम जो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म नहीं करने देता था।

Full View Full View

आपको बता दे की माधुरी दीक्षित जब अपने कैरियर की शुरुआत कर रही थी तो उनके साथ बड़े-बड़े ऐक्टरों ने फिल्म करने से मना कर दिया था. फिल्म 'अबोध' से शुरुआत करने वाली माधुरी अपने कैरियर को लेकर चिंतित हो गई थी. लेकिन सभी एक्टरों के ना करने के बाद भी माधुरी के साथ देने के लिए अनिल कपूर आएं.

इस बात से बेहद दुखी है करीना कपूर, कहा- घर लेट आओ तो होता है कैरेक्टर पर शक

अनिल कपूर ने माधुरी का साथ देते हुए उन्हें आगे बढ़ाया और उनकी फिल्म 'तेजाब' से माधुरी को सफलता मिली और फिर मधुरी ने एक से एक फिल्में देना शुरू कर दिया। माधुरी की ज्यादातर फिल्में अनिल कपूर के साथ है 'कन्हैया' 'राम लखन' जैसी फ़िल्में माधुरी ने अनिल के साथ करके बॉलीवुड में एक अलग मुकाम बना लिया था।

Best Sellers in Shoes & Handbags

अनिल कपूर ने माधुरी के साथ दिया था तो वह उस वक्त दिक्कत में थी ऐसे में माधुरी अनिल कपूर से पूछ कर ही किसी के साथ फिल्में करती थी. कहा जाता है की अगर अनिल कपूर मना कर देते थे तो वह किसी भी एक्टर के साथ काम नहीं करती थी।

सूत्रों के मुताबिक अनिल कपूर ने सख्त हिदायत दी थी कि वह अमिताभ बच्चन के साथ में काम नहीं करेंगी। जिसके बाद माधुरी ने अमिताभ के साथ एक भी फिल्में नहीं की। हालांकि माधुरी दीक्षित भले ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में नजर नहीं आई लेकिन उनके साथ एक गाने में नजर आई थी।

इस फिल्म का नाम था 'छोटे मियां' और गाना था 'ओए मखडा'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी दीक्षित अनिल कपूर से बिन पूछे कोई फिल्म नहीं करती थी । चाहे उनका को-स्टार कितना भी बड़ा एक्टर क्यों ना हो। माधुरी अनिल से एक बार राय जरूर लेती हैं। लंबे अंतराल के बाद अनिल और माधुरी 2019 में टोटल धमाल नजर आए थे।

मालदीव्स हनीमून मनाने पहुंची काजल अग्रवाल, बीच पर टाइटैनिक पोज देते शेयर की बोल्ड तस्वीर

Salman Khan ने Raveena Tandan के साथ की थी ऐसी हरकत की सुनकर आपको भी आ जाएंगी गुस्सा..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News