माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने को अपने से इस बात पर मानती है बेहतर, इंटरव्यू में किया खुलासा

माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया ज्यादातर एक्टिव रहती हैं।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने को अपने से इस बात पर मानती है बेहतर, इंटरव्यू में किया खुलासा

माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया ज्यादातर एक्टिव रहती हैं। इस दौरान वह कभी डांसिंग तो कभी कुकिंग का वीडियो शेयर करती रहती हैं। जब माधुरी किचन पर होती है तो उनके पति भी उनके साथ होते हैं। कई बार वीडियो में वह कुकिंग के समय लजीज व्यंजन का लुफ्त पति संग उठाती हुई नजर आई हैं।

अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने अपने पति इस बात के लिए अपने से बेहतर बताया हैं। माधुरी ने कहा कि मैं भले ही एक स्त्री हूं। लेकिन मेरे पति कुकिंग मामले में मुझसे कहीं ज्यादा बेटर हैं। वह हर डिश को इतना स्वादिष्ट बनाते हैं कि मानों आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे। माधुरी श्रीराम नेने को लेकर कहती है कि डिश फिर चाहे मराठी या अन्य कोई। वह हर डिश काफी लजीज बनाते हैं।

ऐश्वर्या राय ने रसोई पर यह पहली डिश बनाकर जीता था सास जया बच्चन का दिल, जानिए क्या थी डिश..

हाल ही में टाइम्स आॅफ इंडिया से बातचीत के दौरान माधुरी ने बताया कि जब मैं बड़ी हो रही थी तब मैं थोड़ी-बहुत कुकिंग जानती थी। उस समय मैं आमलेट एवं पोहा बस बना पाती थी। लेकिन कम उम्र में काम शुरू करने के चलते कभी कुकिंग ज्यादा सीखने का मौका नहीं मिला। आज जो भी मैं बनाना जानती हूं वह सब शादी के बाद ही सीखी हूं।

जब करीना कपूर ने बिपाशा बसु को कह दिया था ‘काली बिल्ली’, थप्पड़ भी मारा था फिर हुआ था कुछ ऐसा…

माधुरी बताती है कि मेरे पति श्रीराम नेने के पिता का अमेरिका में एक फ्रेंच कुक था। जिसकी वह मदद किया करते थे। इसी दौरान उन्होंने बहुत सारे रेसिपी बनाना सीखी है। फिर चाहे आप काॅन्टिनेंटल फूड हो या फ्रेंच या फिर इटैलियन। मेरे पति सब डिश बनाने में एक्सपर्ट हैं।

इंडियन डिश को लेकर एक्ट्रेस बताती है कि मैं जो भी डिश बनाती हूं सब अपनी मां से सीखी हूं, और मेरे पति ने मुझसे सीखा हैं। लेकिन वह मुझसे कहीं बेहतर कुक हैं। खुद के लिए वह कहती हैं कि मैं भी खाना अच्छा बनाती हूं। लेकिन कुकिंग के मामले में मेरे पति मुझसे बेटर हैं।

..तो क्या जान्हवीं कपूर को डेट कर रहे है कार्तिक आर्यन, उड़ी यह अफवाह

किचन में यह रेसिपी तैयार करके ऐश्वर्या राय ने सास जया बच्चन का जीता था दिल, आप कर सकते हैं ट्राई

अंडरवर्ल्ड डाॅन के साथ अफेयर को लेकर जमकर सुर्खियों में रही यह एक्ट्रेस, इन फिल्मों में आई नजर

Similar News