एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय से ज्यादा स्टाइलिश एवं बोल्ड है मां भावना पाण्डेय, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा
एक्ट्रेस पाण्डेय अपने स्टाइलेश लुक एवं ब्यूटीफुल तस्वीरों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है।;
एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय से ज्यादा स्टाइलिश एवं बोल्ड है मां भावना पाण्डेय, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा
एक्ट्रेस पाण्डेय अपने स्टाइलेश लुक एवं ब्यूटीफुल तस्वीरों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। जहां वह अपनी हाॅट एवं बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी हर तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
Sushant Singh Rajput Suicide Case : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैंसला, यहाँ पढ़ें…
[caption id="attachment_56702" data-align="aligncenter" data-width="603"]अनन्या पाण्डेय एक बार फिर से इन दिनों सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह अपनी खुद के लुक को लेकर नहीं बल्कि अपनी मां भावना पाण्डेय के लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। अनन्या पाण्डेय की मां भावना पाण्डेय की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों बटोर रही हैं। अनन्या की मां भावना दिखने में काफी स्टाइलेश एवं बोल्ड हैं। उनकी तस्वीरें देख अनन्या के फैंस यह कहने में बिल्कुल नहीं चूके कि इतनी उम्र होने के बाद भी वह काफी सुन्दर दिखती हैं।
सुको ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुनाया बड़ा फैसला, कहा मुम्बई पुलिस नहीं की जांच!
उनकी पर्सनाल्टी व फिगर देख फैंस उन्हें ही अनन्या पाण्डेय समझकर धोखा खा रहे हैं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह तस्वीर अनन्या पाण्डेय की नहीं बल्कि मां भावना पाण्डेय की है तो वह हैरान रह गए। फैंस ने कहा कि भावना पाण्डेय अनन्या से भी काफी खूबसूरत हैं।
[caption id="attachment_56703" data-align="alignnone" data-width="496"]अनन्या मां के सामने दिखी फीकी
वायरल हो रही तस्वीर में अनन्या पाण्डेय की मां भावना पाण्डेय काफी स्टाइलिश दिखी। तस्वीर में उनकी फिगर व लुक को देख सब हैरान रह गए। तस्वीर में भावना पाण्डेय का गजब का लुक देखने को मिला। तस्वीर में भावना पाण्डेय जंपसूट में नजर आई। इस दौरान अनन्या पाण्डेय की छोटी बहन रिसा पाण्डेय भी नजर आई। वह भी कूल टी-शर्ट और पाजामा पहनी थी।