Lut Gaye सांग यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, Imran Hashmi की युक्ति थरेजा के साथ दिखी शानदार कमेस्ट्री

Lut Gaye Song यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस म्यूजिक एलमब में Imran Hashmi एवं युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) नजर आ रहे हैं। युक्ति जहां दुल्हन के गेटअप में दिखी है तो वहीं इमरान हाशमी (Imran Hashmi) फिल्मों की तरह खून-खराबा करते हुए नजर आए हैं। 

Update: 2021-02-18 16:00 GMT

Lut Gaye Song यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस म्यूजिक एलमब में Imran Hashmi एवं युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) नजर आ रहे हैं। युक्ति जहां दुल्हन के गेटअप में दिखी है तो वहीं इमरान हाशमी (Imran Hashmi) फिल्मों की तरह खून-खराबा करते हुए नजर आए हैं। 


Imran Hashmi इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि वह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में विलेन का रोल प्ले करेंगे। अब हाल ही में इमरान का गाना लुट गए रिलीज हुआ हैं। जो यूट्यूब पर टाॅप में ट्रेंड कर रहा हैं। गाने में इमरान हाशमी (Imran Hashmi) गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे हैं।

जो भागकर एक होटल में पहुंचते ही दिखाई देते हैं। होटल के एक कमरे में वह जैसे ही घुसते है उनकी मुलाकात दुल्हन यानी कि युक्ति थरेजा से होती हैं। खबरों की माने तो युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) फेमस माॅडल हैं। जो इमरान के साथ Lut Gaye Song में नजर आ रही हैं। युक्ति दुल्हन के गेटअप में हैं। वह होटल में एक कमरे में बेहद दुखी बैठी हैं। तभी इमरान की इंट्री हो जाती हैं। जिसे देखकर वह हैरान हो जाती है। बाद में कुछ लोग होटल के कमरे में उन्हें पूछने आते हैं।

तो वह इमरान को छिपा देती हैं। बाद में उनकी मलहम पट्टी करती हैं। इमरान का यह गाना यूट्यूब तेजी से वायरल हो रहा हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

जिससे साफ है कि इमरान के इस म्यूजिक सांग को लोग कितना पसंद कर रहे हैं। बताते चले कि इमरान हासमी (Imran Hashmi) जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। फिलहाल वह युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) के साथ इस एलबम सांग के जरिए जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

Big News: WhatsApp को बंद करने जा रही Modi सरकार, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं होगा सिर्फ पछतावा...

  Big Boss 14 : बिन्दु दारा सिंह ने बताया कौन जीतेगा बिग बाॅस 14, राहुल एवं रूबीना के लिए कही यह बात

Rewa News : पैथालाॅजी एवं मोबाइल दुकान में चोरों का धावा, 100 मोबाइल सहित लगभग 5 लाख की हुई चोरी

Similar News