लॉकडाउन: अब ऐसे दिखने लगी RAMAYAN की सीता, देखिये फोटो !

लॉकडाउन: अब ऐसे दिखने लगी RAMAYAN की सीता, देखिये फोटो ! के दौरान लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने रामायण का दूरदर्शन पर दोबारा टेलीकास्ट;

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

लॉकडाउन: अब ऐसे दिखने लगी RAMAYAN की सीता, देखिये फोटो !

लॉक डाउन के दौरान लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने रामायण ( RAMAYAN) का दूरदर्शन पर दोबारा टेलीकास्ट शुरू किया है. लोग रामायण ( RAMAYAN) को बहुत पसंद कर रहे हैं. रामायण के कलाकार फिर से चर्चा में आ गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि रामायण की सीता अब कैसी दिखने लगी है।

चाची और पत्नी की सगी बहन से थे नाजायज संबंध, एक बार आपत्तिजनक हालत में…

रामायण ( RAMAYAN) में सीता का किरदार अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने निभाया था. रामायण में इन्होंने सीता का किरदार इस प्रकार निभाया था कि लोग इन्हें वास्तविक जीवन में भी सीता माता मानने लगे थे. उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

रामायण ( RAMAYAN) में बहुत सादगी भरा किरदार निभाने वाली दीपिका वास्तविक जीवन में बेहद मॉडर्न है। दीपिका ने अनेक बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है हाल ही में वह आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म बाला में नजर आई थी।

मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के गठन की सुगबुगाहट, 6 से 10 मंत्री ले सकते हैं शपथ

दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ इन्होंने कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

लॉक डाउन के दौरान लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने रामायण ( RAMAYAN) का दूरदर्शन पर दोबारा टेलीकास्ट शुरू किया है. लोग रामायण ( RAMAYAN) को बहुत पसंद कर रहे हैं. रामायण के कलाकार फिर से चर्चा में आ गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि रामायण की सीता अब कैसी दिखने लगी है।

Similar News