Leelavathi Death: अभिनेत्री लीलावती का हुआ निधन, बड़ी संख्या में लोगो ने दी अंतिम बिदाई

Kannada actress Leelavati Death: दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का निधन (Kannada actress Leelavati Passed Away) कल शाम 8 दिसम्बर को हुआ था.;

facebook
Update: 2023-12-10 09:30 GMT
LEELAVATI DEATH

LEELAVATI DEATH

  • whatsapp icon

Kannada actress Leelavati Death: दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का निधन (Kannada actress Leelavati Passed Away) कल शाम 8 दिसम्बर को हुआ था. आज शनिवार को दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में पहुंचे एक्टर और उनके फैंस ने अंतिम बिदाई दी. कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री लीलावती का शहर के बाहरी इलाके सोलादेवनहल्ली स्थित उनके फार्महाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

एक्ट्रेस का निधन 86 साल की उम्र में हुआ है. दिग्गज अभिनेत्री लीलावती ने तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में सिर्फ 1 दिन बिताने के बाद दूसरे दिन उनका निधन हो गया.

दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का निधन की खबर उन पूरे देश में हंगामा मच गया. एक्ट्रेस लीलावती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags:    

Similar News