ड्रग्स मामले में गिरफ्तार क्षितिज ने एनसीबी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा करण जौहर के बाद रणवीर एवं अर्जुन रामपाल को फंसाने दवाब बना रही जांच टीम
ड्रग मामले में पूछताछ की, साथ ही उनके घर में छापामार कार्रवाई भी की गई। अब खबर है कि क्षितिज प्रसाद ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।;
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार क्षितिज ने एनसीबी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा करण जौहर के बाद रणवीर एवं अर्जुन रामपाल को फंसाने दवाब बना रही जांच टीम
सुशांत सिंह केस में ड्रग एंगल आने के बाद अब तक बाॅलीवुड के कई सितारों के नाम इस मामले में जुड़ चुके हैं। कई लोग इस मामले में गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। बीते दिनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने गिरफ्तार किया।
क्या संजय दत्त की तबियत फिर से बिगड़ जा रही है, सामने आई चौकाने वाली तस्वीर….
उनसे ड्रग मामले में पूछताछ की, साथ ही उनके घर में छापामार कार्रवाई भी की गई। अब खबर है कि क्षितिज प्रसाद ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। क्षितिज प्रसाद का कहना है कि एनसीबी उन पर जर्बदस्ती दवाब बना रही है कि वह रणवीर कपूर एवं अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले लें।
तो वहीं खबर सामने आने के बाद अब एनसीबी के अधिकारियों ने इस मामले में अपना बयान दिया है।एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि क्षितिज प्रसाद जांच मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह पूछताछ में सही जवाब नहीं दे रहे हैं। वह जांच एजेंसी को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही वह एनसीबी को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। वह अपने बयानों पर हस्ताक्षर भी नहीं कर रहे हैं।
बिग बाॅस 14: शो के पहले ही दिन राहुल वैद्य ने रूबीना से मांगा किस तो हैरान हुई एक्ट्रेस, फिर जो हुआ जानिए
क्षितिज ने रखी यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एनसीबी की गिरफ्त में कैद क्षितिज कुमार ने जांच एजेंसी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जांच एजेंसी उन्हें गलत बयान दर्ज कराने का दवाब बना रही हैं।
जांच एजेंसी रणवीर कपूर, डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल को इस केस में घसीटने उन पर दवाब बना रही हैं। क्षितिज का कहना है कि मैं इस मामले में अपना बयान दे चुका है कि मैं इन्हें नहीं जानता, बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा है। बता दें कि क्षितिज प्रसाद 6 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमाण्ड पर है।
सामना में शिवसेना ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया चरित्रहीन कलाकार
तो वहीं क्षितिज द्वार लगाए गए आरोपों पर एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि क्षितिज प्रसाद कोपरेट नहीं कर रहे हैं। वह जांच को आगे बढ़ाने में मदद नहीं कर रहे हैं। वह अपने द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में भी साइन करने से मना कर रहे हैं।
शादी को लेकर सुर्खियों में Neha kakkar , तो क्या सच में करने जा रही शादी!
बिग बाॅस 14: सीरियर्स की जारी है फ्रेशर्स पर हुकूमत, गौहर खान एवं सिद्धार्थ शुक्ला की हुई जमकर बहस
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News