KRK ने सलमान की फोटो शेयर कर कसा तंज, लिखा-यार ये बताओ यह रियल किसान…

KRK Kissan Andolan share salman pic, write this word : देशभर में इस समय किसानों का मुद्दा गरमाया हुआ है। हर तरफ किसान आन्दोलन की चर्चा हो;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

KRK ने सलमान की फोटो शेयर कर कसा तंज, लिखा-यार ये बताओ यह रियल किसान…
KRK Kissan Andolan share salman pic, write this word : देशभर में इस समय किसानों का मुद्दा गरमाया हुआ है। हर तरफ किसान आन्दोलन की चर्चा हो रही हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह चर्चा में बना हुआ हैं। ऐसे में जब पूरे देश में किसानों का मुद्दा चल रहा हो और केआरके कोई रिएक्शन न दें। यह संभव नहीं हैं। हाल ही में एक्टर केआरके ने ट्वीट पर एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें सलमान मिट्टी से लतपत नजर आ रहे हैं।

सलमान खान (Salman khan) की यह तस्वीर लाॅकडाउन के दौरान की हैं। जब उन्होंने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में धान की रोपाई की थी। उस दौरान उन्होंने कृषि का कार्य करते हुए कई तस्वीरें एवं वीडियो शेयर की थी। उन्हीं तस्वीरों में से सलमान (Salman khan) की एक तस्वीर शेयर करते हुए केआरके (KRK) ने लिखा कि अरे दोस्तों कोई मुझे बताओ कि ये रियल किसान आजकल कहां हैं।

केआरके के इस तंज भरे ट्वीट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि केआरके बाॅलीवुड के ऐसे एक्टर है जो हर मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं। अब उन्होंने सलमान की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन पर तंज कसा हैं।

लोग भी उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि केआरके ट्वीटर पर खासा एक्टिव रहते हैं। वह बाॅलीवुड की कई फिल्मों के अलावा बिग बाॅस में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुका हैं। लिहाजा वह बीच-बीच में बिग बाॅस का मुद्दा भी उठाते रहते हैं।

Twitter पर बिफरी Actress Kangna Ranaut, कहा-टिकटाॅक की तरह तुम भी हो जाओगे बैन

Rajesh Khanna अपनी को-एक्ट्रेस की शादी की बात सुन हो गए थे खफा, फिर पत्नी डिंपल ने कह दिया था कुछ ऐसा

BB14 : राखी सावंत ने राहुल वैद्य की मस्तानी बन जमकर किया मनोरंजन

Similar News