शादी के करीब 6 साल बाद मां बनने जा रहे किश्वर मर्चेंट, बेबी बम्प फ्लांट की तस्वीरें हो रही वायरल

Kishwer Merchant going to become a mother after 6 years of marriage, pictures of baby bump flaunt are going viral टीवी की फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है।;

Update: 2021-06-26 19:44 GMT

Kishwer Merchant going to become a mother after 6 years of marriage, pictures of baby bump flaunt are going viral

टीवी की फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह आए दिन बेबी बम्प फ्लांट करती हुई नजर आती हैं। किश्वर एवं सुयश राय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। किश्वर एवं सुयश की शादी लगभग 6 साल बीत चुके हैं। किश्वर ने हाल ही गोंद भराई रस्म पूरी की। जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई।

मेंहदी डिजाइन है बेहद खास

किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में मेंहदी डिजाइन की तस्वीरें शेयर की है। जो लोगों का जमकर ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। किश्वर ने मेंहदी डिजाइन में नवजात शिशु के लगभग सभी जरूरत के चीजों को उकेरा है। इन सबके अलावा सुयश एवं किश्वर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं।

जहां वह आए दिन अपनी तस्वीरें एवं एक्टिविटी को शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों किश्वर ने कंगना रनौत पर भी टिप्पणी की थी। जिसके चलते वह जमकर सुर्खियों में रही थी। फिलहाल किश्वर अपने बेबी बम्प को लेकर सुर्खियों में हैं।

खबरों की माने तो किश्वर अगस्त माह में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। एक इंटरव्यू के दौरान किश्वर ने कोरोना महामारी को लेकर भी बयान दिया था। उनका कहना था कि यह समय ठीक नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हो जाउं। क्योंकि इस दरम्यान मुझे बहुत ख्याल रखना पड़ेगा।

Similar News