आमिर खान को किरण की बातों ने कर दिया था बेचैन, दो वर्ष तक किये डेट फिर कर ली शादी
बॉलीबुड। फिल्म ऐक्ट्रस आमिर खान किरण राव से आधे घंटे तक बातचीत करने के बाद इतना एम्प्रेस हुये कि वे किरण को ही सोचते रह गये। वो दो वर्षो तक;
आमिर खान को किरण की बातों ने कर दिया था बेचैन, दो वर्ष तक किये डेट फिर कर ली शादी
बॉलीबुड। फिल्म ऐक्ट्रस आमिर खान किरण राव से आधे घंटे तक बातचीत करने के बाद इतना एम्प्रेस हुये कि वे किरण को ही सोचते रह गये। वो दो वर्षो तक एक दूसरे को डेट करते रहे और वर्ष 2005 में विवाह कर लिया।
Amazon Hot Deals
लगान फिल्म में हुई थी मुलाकात
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लगान फिल्म में किरण उनकी टीम में शामिल थी। जबकि उनका किरण से कोई लेना देना नही था। एक बार वह फोन की और वे 30 मिनट तक बाते करते रहे। इसके बाद वे उछल पड़े। बस यही से दोनो की बाते शुरू हो गई।
पहली पत्नी से हो गया था तलाक
आमिर खान की किरण राव दूसरी पत्नी है। जबकि पहली पत्नी रीना दत्ता थी। दोनो ने वर्ष 2002 में तलाक ले लिया था। आमिर ने बताया कि रीना काफी स्ट्रांग होने के साथ ही काफी अच्छी महिला है। आमिर और रीना के दो बेटे है। जबकि किरण से एक बेटा है।