Kiara Advani ने किया बड़ा खुलासा, कहा- Salman Khan ने उन्हें बहुत कुछ कहा था लेकिन मै...: Entertainment News
Entertainment News: । महज 7 सालों में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बॉलीवुड (Bollywood)से उन्हें आज तक की बेस्ट सलाह किसने दी है। वो और कोई नहीं, बल्कि सलमान खान (Salman Khan) हैं।;
Entertainment News: । महज 7 सालों में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बॉलीवुड (Bollywood)से उन्हें आज तक की बेस्ट सलाह किसने दी है। वो और कोई नहीं, बल्कि सलमान खान (Salman Khan) हैं।
सलमान ने दी थी सटीक सलाह
कियारा ने बताया कि अभी तक मुझे सबसे सटीक सलाह सलमान खान (Salman Khan) ने दी है, जिसने मेरे नजरिया को बदला। कियारा आडवाणी (Kiara Advani)ने बताया कि इंडस्ट्री में आने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने मुझे सलाह दी थी कि मेहनत करो और केवल अपनी मेहनत को ही आपको साबित करने दो। तुम्हारा काम बोलना चाहिए।
इतना ही नहीं, बल्कि सलमान खान (Salman Khan) के कहने पर ही कियारा ने अपना नाम तक बदल डाला था। बता दें, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का असली नाम आलिया था, लेकिन सलमान खान (Salman Khan)का कहना था कि बॉलीवुड (Bollywood) में पहले से ही एक आलिया है, इसीलिए उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए और कियारा ने वही किया।
साल 2014 में फिल्म फुगली के साथ कियारा ने बॉलीवुड (Bollywood)में कदम रखा है। उसके बाद वह एमएस धोनी (MS Dhoni), गुड न्यूज (Good News), कबीर सिंह (Kabir Singh), लक्ष्मी (Laxmi), इंदू की जवानी (Indu Ki Jawani) , लस्ट स्टोरीज (Lust Stories), गिल्टी (Guilty) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, कियारा की आने वाली फिल्मों में शेरशाह (Sher Shah), भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) और जुग जुग जियो (Jug Jug Jio) शामिल हैं।