KGF 2 Box Office Collection: पूरी दुनिया कह रही 'सलाम रॉकी भाई' , हजार करोड़ पार करने के बाद अब रचेगी नया इतिहास
KGF Chapter 2 जल्द ही लोकप्रियता और कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।;
KGF Chapter 2 Box Office Collection: प्रशांत नील के निर्देशन में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म का डंका देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में बज रहा है. 'केजीएफ 2' के की कमाई अभी थमी नहीं है, इस फिल्म के कलेक्शन में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. अब विश्वभर में फिल्म की कमाई को लेकर ताजा आंकड़े सामने आए हैं जिसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे.
केजीएफ 2 बनाने वाली है नया रिकॉर्ड
सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) 1200 करोड़ आकड़े को जल्द ही पार कर लेगी, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के अनुसार, 'KGF चैप्टर 2' बहुत जल्द एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है. उनके बताये अनुसार फिल्म ने चौथे हफ्ते के पांचवें दिन तक दुनियाभर में 1162 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
केजीएफ चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहले हफ्ते - 720.31 करोड़
दूसरे हफ्ते - 223.51 करोड़
तीसरे हफ्ते -140.55 करोड़
चौथे हफ्ते
पहला दिन - 11.46 करोड़
दूसरा दिन - 8.90 करोड़
तीसरा दिन - 24.65 करोड़
चौथा दिन- 25.42 करोड़
पांचवां दिन - 8.07 करोड़
टोटल- 1162.87 करोड़
जल्द ही OTT पर रिलीज होगी KGF Chapter 2
अगर आप इस फिल्म को अपने घर पर ही देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपके थोड़ा इंतजार के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को करीब 320 करोड़ रुपये में बेचे हैं.