KBC 13 : इस बार के शो में हुए कई अहम बदलाव, ये दो क्रिकेटर शुक्रवार के शो को बनाएंगे खास
KBC 13 : कौन बनेगा करोड़पति शो का 13वां सीजन 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा हैं। इस बार के शो में कई अहम बदलाव किए गए हैं। हमेशा की तरह शुक्रवार के शो को खास बनाने के लिए क्रिकेट जगत के दो दिग्गज सितारे नजर आएंगे।;
मुम्बई। टीवी का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KB13) 23 अगस्त 2021 को ऑन एयर होने जा रहा हैं। यह शो रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। हमेशा की तरह इस शो को होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करते हुए नजर आएंगे। शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं। इस बार के शो में कई अहम बदलाव किए गए हैं। शुक्रवार के शो को खास बनाने के लिए क्रिकेट जगत के दो दिग्गज सितारे नजर आएंगे।
ये सितारे आएंगे नजर
शो के पिछले एपिसोड में शुक्रवार के दिन करमवीर स्पेशल मनाया जाता था। जिसमें दिग्गज सेलीब्रिटी शिरकत करते थे। लेकिन इस बार थीम में बदलाव किया गया हैं। जिसका नाम शानदार शुकवार रखा गया हैं। खबरों की माने तो शो का शानदार शुक्रवार 27 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसमें क्रिकेट जगत के दो दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे। यह सितारे सौरभ गांगुली एवं वीरेन्द्र सहवाग हैं। ये दोनों क्रिकेटर अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शो में साझा करते नजर आएंगे। जिससे साफ है कि यह शुक्रवार बेहद शानदार होने वाला हैं।
शो में हुए ये बड़े बदलाव
कौन बनेगा करोड़पति शो के 13वें सीजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जो आप शो के ऑन एयर होने के बाद देख सकेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कोविड की वजह से शो में कोई भी ऑडियंस नजर नहीं आएगी। जिसके चलते ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को हटा दिया गया है।
इसके अलावा शो में धुक-धुक जी, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ट्रिपल एड कर दिया गया है। टाइमर को धुक धुक जी नाम दिया गया हैं। जबकि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट को ट्रिपल टेस्ट में बदल दिया गया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का यह शो कई सालों से चला रहा हैं। समय-समय पर इसमें बदलाव किए गए हैं। इस शो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं। इस शो में देशभर के प्रतिभागी अपने ज्ञान के दम पर शिरकत करते हैं। जहां वह सवालों के जवाब देकर पैसे जीतते हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) प्रतिभागियों के पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें जानते हैं, उनके साथ हंसते, मुस्कुराते हैं। प्रतिभागी भी सदी के महानायक को अपने सामने पाकर बेहद प्रसन्न होते हैं। शो के 13वां सीजन को लेकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में है।