शाहिद ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन से भी इश्क लड़ा चुकी है करीना कपूर, फिर एक्ट्रेस ने…

शाहिद कपूर एवं करीना कपूर का अफेयर तो जग जाहिर हैं। दोनों सितारों ने एक लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन शाहिद एवं करीना की लव;

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

शाहिद ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन से भी इश्क लड़ा चुकी है करीना कपूर, फिर एक्ट्रेस ने…

शाहिद कपूर एवं करीना कपूर का अफेयर तो जग जाहिर हैं। दोनों सितारों ने एक लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन शाहिद एवं करीना की लव स्टोरी फिल्म जब वी मेट के दौरान खत्म हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद से पहले करीना ऋतिक को भी डेट कर चुकी हैं नहीं तो चलिए जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीना कपूर एवं ऋतिक रोशन एक समय अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में हुआ करते थे। दोनों की लव स्टोरी साल 2000 में आई फिल्म कहो न प्यार से बढ़ने लगी थी। कहा जाता है कि कहो न प्यार है फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद करीना कपूर ही थी, लेकिन बाद में अमीषा पटेल को साइन किया गया था।

सोनम कपूर की बहन है बेहद ही बोल्ड, उनका डांसिंग वीडियो देख थम जाएंगी सांसे..

कहा तो यह भी जाता है कि ऋतिक एक समय अपनी एक्स पत्नी सुजैन एवं करीना को एकसाथ डेट कर रहे थे। बता दें कि करीना एवं ऋतिक एकसाथ कई फिल्मों में नजर आए। एक इंटरव्यू के दौरान जब करीना कपूर से यह सवाल पूछा गया कि वह किसी शादीशुदा शख्स को डेट करेंगी क्या तो उन्होंने जवाब दिया था कि वह कभी भी किसी शादीशुदा एक्टर को डेट नहीं करेगी।

जब गुस्से में Nora Fatehi ने ‘Sanjay Dutt’ को कहा एक थप्पड़ मारूंगी, तो होश आ जाएंगे ठिकाने…

फिर बाद में करीना ने एक शादीशुदा ही शख्स को दिल दिया और शादी। जी हां आप तो समझ ही गए होंगे कि हमारा इशारा किस तरफ हैं। बिल्कुल सैफ अली खान की तरफ। क्योंकि सैफ अली खान न सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि दो बच्चों के पिता भी थे। बावजूद करीना का दिल उन पर आया और उन्होंने शादी भी की।

ऐश्वर्या की खूबसूरती को टक्कर देती है मिथुन चक्रवर्ती यह बहू, सास जया बच्चन को...

कभी सलमान खान इस तरह लड़की से करना चाहते थे शादी!

जब फोटोग्राफर पर भड़क उठी जया बच्चन, कहा-तुम कहीं भी पहुंच जाते हो..

Similar News