करीना कपूर ने सैफ की मां से पूछा सालों पहले बिकनी फोटोशूट की बात, तो झल्ला उठी शर्मिला, कहा- मैं कभी इससे…
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। जिसके कारण वह अपने डाइट एवं;
करीना कपूर ने सैफ की मां से पूछा सालों पहले बिकनी फोटोशूट की बात, तो झल्ला उठी शर्मिला, कहा- मैं कभी इससे…
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। जिसके कारण वह अपने डाइट एवं योगा पर खास ध्यान दे रही हैं। हाल ही में करीना की योगा करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में वह अपने फिटनेस को लेकर काफी सचेत दिख रही हैं और योगा कर रही हैं।
इन सबके अलावा करीना अपने चैट शो व्हाॅट वांट वीमेन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनके इस शो में आए दिन बाॅलीवुड सेलेब्स बतौर गेस्ट पहुंचते रहते हैं। ऐसे ही एक बार उनकी सास शर्मिला टैगोर उनके शो में पहुंची थी। जहां करीना ने सास से जमकर सवाल किए और मस्ती की।
रणवीर सिंह एवं दीपिका से पहले बाजीराव मस्तानी ऐश्वर्या को हुई थी ऑफर, लेकिन सलमान का नाम सुनते ही…
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपने इसी चैट शो में करीना ने सास से बिकनी फोटोशूट की बात पूछ डाली। करीना के इस सवाल पर उनकी सास पूरी तरह से झल्ला उठी। उन्होंने कहा कि लगता कि मैं कभी इससे उबर नहीं पाउंगी। जहां देखों मुझसे बिकनी को लेकर सवाल किया जाता है। आगे वह कहती है कि लगता है कि पूरा इतिहास बस इसी के बारे में लिखा जाएगा कि शर्मिला टैगोर एवं उनकी बिकनी।
बता दें कि सास शर्मिला टैगोर के अलावा करीना कपूर के इस शो में अब तक कई सेलीबिटी पहुंच चुके हैं। जिसमें पति सैफ भी शामिल हैं। खबरों की माने तो करीना के ही शो में सैफ ने एक खुलासा किया था। खबरों की माने तो करीना ने सैफ से पूछा था कि सैफ ऐसा क्या है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में करनी चाहिए। करीना के इस सवाल का सैफ ने भी बड़ी बेवाकी के साथ जवाब दिया था। जिसे सुन करीना शर्म से लाल हो गई थी।