चेकअप कराने के लिए क्लीनिक पहुंची Kareena Kapoor, जल्द बनने वाली है दूसरे बच्चे की माँ, डिलीवरी के दिन पास...: Entertainment News
चेकअप कराने के लिए क्लीनिक पहुंची Kareena Kapoor, जल्द बनने वाली है दूसरे बच्चे की माँ, डिलीवरी के दिन पास...: Entertainment News;
चेकअप कराने के लिए क्लीनिक पहुंची Kareena Kapoor, जल्द बनने वाली है दूसरे बच्चे की माँ, डिलीवरी के दिन पास…: Entertainment News
Entertainment News: Bollywood की बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही है. इस बीच वो हाल ही में चेकअप कराने के लिए क्लीनिक पहुंची थी. जहां पर उनकी फोटो स्पॉट की गई थी. जानकारी के मुताबिक एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की दूसरी पत्नी करीना जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.
बिकनी पहन बहन और फ्रेंड्स के साथ मालदीप Trip में मौज-मस्ती कर रही Alia Bhatt, देखे तस्वीरें…: Entertainment News
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना अगले हफ्ते माँ बन सकती है. इस बीच वो लगातार डॉक्टर के संपर्क में है. करीना कपूर का पहला बेटा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) देखने में बहुत ज्यादा सुन्दर और क्यूट है. इस बीच आने वाले बेबी के लिए करीना और सैफ ने जोरदार तैयारी कर ली है.
आने वाले बेबी को लेकर सैफ और करीना इस कदर ख़ुशी है की घर में डेकोरेट, डिजाइन करवा ली है. यहाँ तक की बेबी के लिए एडवांस में पालना भी ले लिया है. आपको बता दे की करीना कपूर भले ही प्रेग्नेंट थी लेकिन बकायदे उन्होंने फिल्मो की शूटिंग जारी रखी है. इस दौरान काम पर फोकस करते हुए उन्होंने आयने वाले बेबी का भी बराबर ख्याल रखा है.
हाल ही में करीना कपूर खान को मशहूर डायरेक्टर करण जोहर के साथ स्पॉट किया गया था. जानकारी के मुताबिक करीना करण जौहर के यहाँ पार्टी में गई थी.
Singer Jagit singh ने दिलाया था इस फेमस सिंगर को पहला ब्रेक, दिए थे 1500 रूपए, जानिए कौन है वो..
Varun Dhawan को सताई बीवी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा पत्नी के लिए जा रहा हूं घर…