एक्टर एवं एक्ट्रेस फीस को लेकर करीना ने अनिल कपूर से पूछा सवाल, तो सुपरस्टार ने दिया यह जवाब

करीना कपूर अपने एक सवाल को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। करीना ने यह सवाल अपने चैट शो व्हाॅट वूमन वांट में गेस्ट के रूप में पहुंचे अनिल;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

एक्टर एवं एक्ट्रेस फीस को लेकर करीना ने अनिल कपूर से पूछा सवाल, तो सुपरस्टार ने दिया यह जवाब

करीना कपूर अपने एक सवाल को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। करीना ने यह सवाल अपने चैट शो व्हाॅट वूमन वांट में गेस्ट के रूप में पहुंचे अनिल कपूर से किया। खबरों की माने तो करीना ने अनिल कपूर से पूछा कि हाॅलीवुड फिल्मों में एक्टर एक्ट्रेसों के लिए स्टैण्ड लेते हैं।

वह उन्हीं फिल्मों में काम करते हैं जिसमें फीमेल एक्ट्रेस को उनके बराबर की फीस दी जाती हैं। तो क्या ऐसा बाॅलीवुड में भी होना चाहिए। करीना के इस सवाल पर अनिल कपूर ने जवाब दिया कि तुमने भी एक फिल्म में मुझसे ज्यादा फीस लिया था। जिस पर करीना कहती है कि हम बैरियर्स तोड़ रहे हैं। लेकिन कई लोग अभी भी जो ऐसा नहीं कर रहे हैं।

न्यू ईयर में अनन्या पाण्डेय ने दिया हाॅट पोज, तस्वीरें देख उड़ जांएगे होश

आगे अनिल कपूर बताते है कि फिल्म वीरे द वेडिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक प्रोड्यूर्स के पास मैं बैठा था। तो उसने मुझे बताया कि करीना हीरो से ज्यादा फीस मांग रही हैं। जिस पर अनिल कहते है कि यार बेबो जो मांग रही है उसे दे दो। बता दें कि अनिल कपूर भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। इसी तरह अनिल कपूर कहते हैं कि कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ है जब मुझे हिरोइन से कम फीस मिली हैं। बावजूद इसके मैंने खुशी-खुशी काम किया हैं।

जब अभिषेक एवं ऐश्वर्या का होता है झगड़ा, तो सबसे पहले कौन बोलता है साॅरी, एक्ट्रेस ने खोला राज

बता दें कि करीना कपूर एवं अनिल कपूर फिल्म तख्त में एकसाथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों सितारे फिल्म टशन, बेवफा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म तख्त में अनिल एवं करीना के अलावा कई स्टार नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी, लेकिन कब तक होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं। फिलहाल बेबो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जिससे जाहिर है कि प्रेग्नेंसी के बाद ही वह दोबारा फिल्मों में दिखेगी।

न्यू ईयर पर मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की तस्वीर, तो फैंने किया ट्रोल, लिखा-मां एवं बेटा

परवीन बाॅबी अपने बेडरूम में हरकत देख सख्ते में आ गए थे डैनी, की थी महेश भट्ट की शिकायत

एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रें को पहली नजर में दिल दे बैठा था पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज, दे डाली थी किडनैप करने की धमकी

Similar News