करण जौहर ने NCB के समन का भेजा जवाब, कहा घर पर हुई पार्टी की नही है......
करण जौहर ने NCB के समन का भेजा जवाब, कहा घर पर हुई पार्टी की नही है......नई दिल्ली। NCB ने करन जौहर को समन भेज कर जानकारी चाही थी कि;
करण जौहर ने NCB के समन का भेजा जवाब, कहा घर पर हुई पार्टी की नही है……
नई दिल्ली। NCB ने करन जौहर को समन भेज कर जानकारी चाही थी कि उनके घर पर हुई 2019 में पार्टी का विडियो फुटेज भेजे। लेकिन जानकारी मिल रही है कि करण जौहर ने एक लिफाफे में लेटर और पेनड्राइव भेजा है।
यह तो नही कहा जा सकता कि उस लिफाफे व पेनड्राइव में क्या है। लेकिन एक जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि करन जौहर ने एनबीसी को बता दिया है उनके घर में हुई पार्टी की रिकार्डिग फोन से किया गया था लेकिन वह फोन उनसे कफी दिन पहले कहीं खो गया है। ऐसे में वह रिकार्डिग नही दिखा सकते हैं।
कैटरीना ने कहा भूल से भी कभी काम नहीं करूंगी रणवीर कपूर के साथ, वजह जान रह जायेंगे दंग…..
काफी पूछताछ चल रही
जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ड्रग मामले में एनबीसी काफी पूछताछ कर रही है। अब तक कई कलाकारों से बात कर चुकी है। जानकारी के अनुसार एनबीसी ने करन जौहर को समन भेजा था। वही जानकारो का कहना है कि इस समन के बाद करन जौहर को हाजिर होने की आवश्यकता नही होगी और हुआ भी वही करन ने अपने प्रतिनिधि को भेज कर जवाब पेश कर दिया है।
वर्ष 2019 का पुराना मामला है
करन जौहर के घर वर्ष 2019 में एक विशेष पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें फिल्म इंड्रस्ट्री हस्तियांे ने ड्रग का जमकर उपयोग किया था। करन जौहर ने इसकी विडियो पहले ही वायरल किया था बाद में उसे डिलीट भी कर दिया था। लेकिन वह वीडियो एनबीसी के हांथ लग गया था। अब एनबीसी जानकारी एकत्र कर रहा है। करन के जवाब भेजने के बाद चर्चा है कि उन्हे एनबीसी कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वजह से पड़ गई एक्टर सोहेल खान की शादीशुदा जिंदगी में दरार, पत्नी सीमा ने…
ड्रग्स केस में फंसे एक्टर अर्जुन देश छोड़कर भाग गए ? जानिए क्या है …
जलन की वजह से सोहेल खान की पत्नी सीमा ने इस एक्ट्रेस के बाल में लगा दिया था च्यूइंगम, फिर…