जब पहली ही मुलाकात में Kajol ने Karan Johar का उड़ाया था जमकर मजाक, फिर पति के साथ तोड़ दी थी सालों की दोस्ती
Karan johar and Kajol first meet story : फिल्म निर्माता निर्देश करण जौहर (Karan Johar) एवं एक्ट्रेस काजोल (Kajol Devgan) की दोस्ती सालों;
जब पहली ही मुलाकात में Kajol ने Karan Johar का उड़ाया था जमकर मजाक, फिर पति के साथ तोड़ दी थी सालों की दोस्ती
Karan johar and Kajol first meet story : फिल्म निर्माता निर्देश करण जौहर (Karan Johar) एवं एक्ट्रेस काजोल (Kajol Devgan) की दोस्ती सालों पुरानी हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जो कि काफी पुराना है। जिसमें करण जौहर ने काजोल के साथ पहली मुलाकात का एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनकी काजोल से पहली मुलाकात हुई थी तो एक्ट्रेस ने कैसे उनका सरेआम मजाक उड़ाया और उनकी बेइज्जती की थी।
करण बताते हैं कि काजोल (Kajol Devgan) एवं उनकी दोस्ती सालों पुरानी हैं। काजोल से पहली बार एक पार्टी के दौरान वह मिले थे। उस दौरान उनकी उम्र महज 17 साल थी। उस पार्टी में तनुजा अंटी ने अपनी बेटी काजोल को उनसे इंट्रोड्यूज कराया था। करण बताते हैं कि काजोल पहली बार मुझे देखते ही हंसने लगी थी। उनका यह सिलसिला थम नहीं रहा था। आगे जब मैं स्टेज पर डांस करने गया तब भी काजोल हंसे जा रही थी।
काजोल (Kajol Devgan) का यह बर्ताव देखकर मुझे काफी गुस्सा आया। मुझे इतना बुरा लग रहा था कि मैं बयां नहीं कर सकता। मैंने अपनी लाइफ में इतनी बेइज्जती कभी महसूस नहीं की, जितनी कि उस दिन मुझे हो रही थी। आगे वह कहते हैं कि मैं मारे गुस्से के पार्टी छोड़कर वहां से चला गया।
Nora Fatehi पिछला हिस्सा हिलाकर कर रही थी डांस, तो मम्मी ने चप्पल से कर दी पिटाई, देखें फनी वीडियो
आगे जब करण (Karan Johar) से यह पूछा जाता है कि वह आखिर हंस किस बात पर रही थी। तो करण ने खुलासा करते हुए बताया कि पार्टी में काफी बन-ठनकर शूट,बूट, टाई लगाकर गया था। इस वजह से काजोल को मेरा गेटअप देखकर हंसी आई कि भला पार्टी में कोई इतना संजकर आता है।
पति के लिए तोड़ी दी थी दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2016 में करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल एवं अजय देवगन की फिल्म शिवाय एकसाथ रिलीज हुई थी। इस दौरान अजय देवगन ने करण जौहर पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने केआरके को शिवाय फिल्म के खिलाफ ट्वीट करने के लिए पैसे दिए हैं।
आगे काजोल (Kajol Devgan) ने अजय के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और फिर पति के चलते करण से सालों की दोस्ती तोड़ दी थी। दोनों के बीच सालों तक किसी तरह की बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन समय के साथ फिर इनके रिश्ते में सुधार आया और एक बार फिर दोनों आपस में अच्छे दोस्त हो गए।