करण जौहर पर आमिर खान के भाई फैजल ने लगाया बड़ा आरोप कहा, मैं पार्टी में था मुझे अपमानित किया करण ने फिर....

करण जौहर पर आमिर खान के भाई फैजल ने लगाया बड़ा आरोप कहा मैं पार्टी में था मुझे अपमानित किया करण ने फिर.... फिल्म अभिनेता आमिर खान को तो आपने;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

करण जौहर पर आमिर खान के भाई फैजल ने लगाया बड़ा आरोप कहा, मैं पार्टी में था मुझे अपमानित किया करण ने फिर....

फिल्म अभिनेता आमिर खान को तो आपने कई शानदार फिल्मों में किरदार निभाते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप उनके भाई को जानते है जो आमिर खान के साथ मेला फिल्म में नज़र आये थे. हम बात कर रहे हैं उनके भाई फैजल खान की जो, इस फिल्म में आमिर खान के साथ महतापूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि बाद वो काफी कम ही फिल्मों में दिखे थे।

लेकिन अब एक खुलासा फैजल ने किया है जो कि तेजी से चर्चा में है और लोग इस मामले पर गॉशिप कर रहे हैं। फैजल ने फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर को लेकर एक बड़ी बात कहते हुए खुलासा किया है। उन्होने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि करण जौहर ने आमिर खान के 50वें जन्मदिन पर उनको अपमानित किया था और वो पार्टी में थे। उन्होने बताया कि मै किसी इंसान से बात कर रहा था और करण जौहर उस इंसान को मेरे पास से हटाना चाहते थे और इस तरह से उन्होने मेरी बेज्जती की।

फैजल ने ये भी कहा

कि अगर आप इंडस्ट्री से हैं तो आपको काम जल्दी मिल जाता है लेकिन आप आगे तभी बढ़ते हैं जब आपके अंदर हुनर होता है।

फैजल खान इंटरव्यू में वंशवाद और पक्षपात पर खुली राय रख रहे थे और उन्होने ये बात बोली जो कि सभी के ऊपर लागू होती है।

करण जौहर की बात करें तो इस समय नेपोटिज्म और पक्षपात के मामले में सबसे ज्यादा उनका नाम ही आगे चल रहा है और सुशांत मामले में तो उनपर कई आरोप लगाए गए हैं।

बाहर से आए सितारे

बाहर से आए लोगों की बात पर फैजल ने कहा है कि.. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे हैं जो कि इंडस्ट्री के बाहर से आए हैं और अपना नाम यहां पर किया है।

फिल्मों से काफी दूर फैजल खान फिलहाल फिल्मों से काफी दूर हैं और लंबे समय के बाद उनका नाम किसी खबर में सामने आया है और वो चर्चा में चल रहे हैं।

अगर आप भी खाली पेट चाय पीते हैं तो संभल जाएं, वरना हो सकते है आप भी इन रोगों के शिकार

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News