कपिल शर्मा ने नए सेट की दिखाई तस्वीर, इस दिन से प्रसारित होगा शो, यह होंगे पहले मेहमान

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी The Kapil Sharma शो एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। नए सेट की पहली तस्वीर सामने आ चुकी हैं। जिसकी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की।;

Update: 2021-08-11 03:33 GMT

मुम्बई। द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। नए सेट की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है। जिसे कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया में साझा किया हैं। इस सेट पर कपिल नई टीम के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि यह शो सोनी टीवी पर 21 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा।

सेलेब्स को पसंद आया नया सेट

कपिल शर्मा ने नए सेट की तस्वीर साझा करते हुए फैंस से पूछा कि यह आपको कैसा लगा। जिस पर फैंस अपने कमेंट के माध्यम जवाब देते हुए सेट की जमकर तारीफ की। फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स को भी कपिल का नया सेट काफी पसंद आया हैं। कश्मीरा शाह, अदनान शामी, मीका सिंह, हिमांशु सोनी सहित अन्य सितारों ने उनके नए सेट की तारीफ की है।

Full View

सेट में होगी ये चीजें

रिपोर्ट्स की माने तो द कपिल शर्मा शो के नए सेट में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। शो में नए कलाकारों की एंटी के अलावा सेट का फार्मेट भी बदला हुआ नजर आ रहा है। तस्वीर में आप देख सकते है कि पिछले फार्मेट की अपेक्षा इस बार काफी कुछ बदला हुआ दिख रहा हैं। खबरों की माने तो कपिल के इस नए सेट में साइड कार्नर में एटीएम, 10 स्टार वाला जनरल स्टोर एवं होटल आदि नजर आएंगे।

अक्षय होंगे पहले मेहमान

Full View

खबरों की माने तो द कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे। वह शो में बेल बॉटम फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगे। बीते दिनों कपिल ने सेट की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें अक्षय कुमार कपिल की तरफ झुके हुए नजर आए। तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा कि खिलाड़ी कुमार आर्शिवाद लेते हैं। तस्वीर सामने आने के बाद इसमें अक्षय ने भी रिएक्शन देते हुए कहा कि यह आर्शिवाद लेने की तस्वीर नहीं बल्कि कुछ और हैं। ऐसे में अक्षय कपिल की तरफ क्यों झुके हुए हैं यह तो शो आने के बाद की क्लीयर हो पाएगा। फिलहाल कपिल अपने नए सेट को लेकर सुर्खियों में हैं। 

Tags:    

Similar News