Kangana Ranaut ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के खिलाफ ऐसी बात कही है जिसे पढ़कर आप भी हो जायेगे हैरान......
Kangana Ranaut ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के खिलाफ ऐसी बात कही है जिसे पढ़कर आप भी हो जायेगे हैरान...... मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन;
Kangana Ranaut ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के खिलाफ ऐसी बात कही है जिसे पढ़कर आप भी हो जायेगे हैरान......
मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए नहीं बल्कि बेबाकी और तीखे बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार कंगना बी टाउन के दिग्गजों पर अपनी बयानों से वार कर रही हैं. अब कंगना रनौत ने एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को निशाने पर लिया है.
कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर एक बयान शेयर करते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के खिलाफ ऐसी बात लिखी है जिसे पढ़कर आप भी हैरत में आ जाएंगे. कंगना ने रणबीर कपूर को स्कर्ट चेजर इंसान जबकि दीपिका पादुकोण को साइको बता डाला है.
Ranbir Kapoor is a serial skirt chaser but no one dare call him a rapist, Deepika is a self proclaimed mental illnesses patient but no one calls her a psycho or a witch,this name calling is reserved only for extra ordinary outsiders who come from small towns and humble families. https://t.co/gJ2AFWtxYK
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020
दरअसल कंगना की टीम ने यह ट्वीट एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा है. कंगना रनौत की टीम ने लिखा, 'रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर हैं, लेकिन कोई भी उन्हें दुष्कर्मी नहीं कहता, दीपिका मानसिक बीमार हैं, लेकिन कोई उन्हें साइको या विच नहीं कहता, यह नामकरण केवल सामान्य बाहरी लोगों के लिए आरक्षित हैं जो छोटे शहरों और विनम्र परिवारों से आते हैं.'
कुछ दिन पहले कंगना ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर मैं अपने घर में लटकी हुई मिली भी तो समझ जाना कि मैंने आत्महत्या नहीं की है.