कंगना रनौत ने फिर साधा बालीवुड पर निशाना: बताया गटर, कहा बड़े हीरोज लड़कियों का करते है शोषण
कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में है। कंगना ने यह बयान बाॅलीवुड को लेकर दिया हैं। कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने;
कंगना रनौत ने फिर साधा बालीवुड पर निशाना: बताया गटर, कहा बड़े हीरोज लड़कियों का करते है शोषण
कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में है। कंगना ने यह बयान बाॅलीवुड को लेकर दिया हैं। कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।
जिसमें उन्होंने बाॅलीवुड पर अपनी जमकर भड़ास निकाली हैं। कंगना एक लम्बे समय बाद दोबारा बाॅलीवुड पर भड़की हुई नजर आई।
ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों कुछ फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं प्रोड्यूसर ने मिलकर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में मीडिया कव्हरेज को लेकर एक याचिका दायर की है।
याचिका में यह कहा गया है कि मीडिया द्वारा लगातार बाॅलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।
बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack pic.twitter.com/r4TjvJe7so
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
मीडिया में आए दिन बाॅलीवुड नशेड़ी दुनिया, ड्रग्स माफिया, नेपोटिज्म आदि मुद्दों को लेकर निशाना बनाया जाता रहा हैं। खबरों की माने तो बाॅलीवुड से लगभग 50 लोगों ने मिलकर यह याचिका दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में लगाई है।
मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ आज़ उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर शुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यूँ हो रही है इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास #BollywoodStrikesBack
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
अब इसी मामले को लेकर कंगना ने बार फिर बाॅलीवुड पर हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए बालीवुड को गटर बताया है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि यहां एक्ट्रेसों को बड़े-बड़े स्टार, हीरोज शोषण करते हैं। कंगना ने ढेर सारी बातें अपने ट्वीट में लिखी हैं। जो इस प्रकार हैं।
Their is an unwritten law in the film industry ‘you hide my dirty secrets I will hide yours’ the only basis of their loyalty to each other. Since I am born I am seeing only these handful of men from the film families run the industry. When will this change? #BollywoodStrikesBack
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020