कंगना रनौत ने फिर साधा बालीवुड पर निशाना: बताया गटर, कहा बड़े हीरोज लड़कियों का करते है शोषण

कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में है। कंगना ने यह बयान बाॅलीवुड को लेकर दिया हैं। कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

कंगना रनौत ने फिर साधा बालीवुड पर निशाना: बताया गटर, कहा बड़े हीरोज लड़कियों का करते है शोषण

कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में है। कंगना ने यह बयान बाॅलीवुड को लेकर दिया हैं। कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।

जिसमें उन्होंने बाॅलीवुड पर अपनी जमकर भड़ास निकाली हैं। कंगना एक लम्बे समय बाद दोबारा बाॅलीवुड पर भड़की हुई नजर आई।

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों कुछ फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं प्रोड्यूसर ने मिलकर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में मीडिया कव्हरेज को लेकर एक याचिका दायर की है।

याचिका में यह कहा गया है कि मीडिया द्वारा लगातार बाॅलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।

मीडिया में आए दिन बाॅलीवुड नशेड़ी दुनिया, ड्रग्स माफिया, नेपोटिज्म आदि मुद्दों को लेकर निशाना बनाया जाता रहा हैं। खबरों की माने तो बाॅलीवुड से लगभग 50 लोगों ने मिलकर यह याचिका दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में लगाई है।


अब इसी मामले को लेकर कंगना ने बार फिर बाॅलीवुड पर हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए बालीवुड को गटर बताया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि यहां एक्ट्रेसों को बड़े-बड़े स्टार, हीरोज शोषण करते हैं। कंगना ने ढेर सारी बातें अपने ट्वीट में लिखी हैं। जो इस प्रकार हैं।

मलाइका से नहीं बर्दाश्त हुई अर्जुन कपूर की दूरी, कोरोना ठीक होते ही फिर एकसाथ दिखते स्टार

Similar News