थम नही रही कंगना औऱ शिवसेना की जुवानी जंग, पढ़िए पूरी खबर

थम नही रहा कंगना औऱ शिवसेना की जुवानी जंग, पढ़िए पूरी खबर मुंबई (सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर शुरू हुई बहस के बीच कंगना रनौत और शिवसेना;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

थम नही रहा कंगना औऱ शिवसेना की जुवानी जंग, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई (विपिन तिवारी ) । सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर शुरू हुई बहस के बीच कंगना रनौत और शिवसेना में जुबानी जंग छिड़ गई है। पिछले कुछ दिनों से कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत एक दूसरे पर तीखा हमला कर रहे हैं। अब इस बार शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में कंगना को 'मेंटल वूमेन' बताया गया है।
सामना' में लिखा गया है कि 'आने वाले मानसून सत्र में विपक्ष को भी आउटसाइडर के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।' यहां इशारा कंगना रनौत की ओर था। कंगना ने अपने एक बयान में मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। शिवसेना ने कहा कि 'यह बिल्कुल भी बरदाश्त के बाहर है कि एक आउटसाइर, जिसने मुंबई में आकर सब कुछ हासिल किया वो मुंबई का अपमान कर रही है और गलत बातें बोल रही है। इसकी आलोचना होनी चाहिए।'

गंभीर बीमारी के बीच काम पर लौटे संजू बाबा, शमशेरा एवं भुज द प्राइड आॅफ इंडिया फिल्म का पूरा करेंगे काम

शिवसेना ने कहा कि ''मेंटल वूमन' ने मुंबई और मुंबई पुलिस का अपमान किया है। ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है। इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पहले ही बयान दे दिया है। इसका पालन कराया जाएगा। विपक्ष को अनिल देशमुख पर भरोसा दिखाना चाहिए।'

15 साल छोटा ब्वॉयफ्रेंड और एक बच्ची को गोंद सहित बेहद इंस्परेशन है एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की लाइफ..

रिया चक्रवर्ती आज हो सकती है गिरफ्तार, ये है असली वजह

सुशांत के फार्महाउस केयरटेकर ने किया खुलासा, कहा सारा और सुशांत के बीच गहरा रिश्ता था, सारा फार्महाउस में 3 से 4 दिन तक रुकती थी…

16 साल की उम्र में इस शख्स को दिल दे बैठी दिव्या भारती, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

शाहरुख खान की बेटी सुहाना देने लगी पत्थरो में पोज़ तो फैंस ने कहा बस यही….

[signoff]

Similar News