फिर सुर्खियों में कंगना, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को कहा 'गजनी'

फिर सुर्खियों में कंगना, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन JOE BIDEN को कहा 'गजनी' अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली कंगना फिर एक बार स;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

फिर सुर्खियों में कंगना, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ( JOE BIDEN) को कहा 'गजनी', लिखा- एक साल भी नहीं टिक पाओगे!

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली कंगना फिर एक बार सुर्खियों में आगई हैं। हाल ही में अमेरिका के चुनाव नतीजे घोषित हुए और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन ( JOE BIDEN ) ने जीत हासिल की है।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

इस समय सब बड़े दिग्गज लोग जो बिडेन को बधाई दे रहे है, लेकिन कंगना ने जो

बिडेन ( JOE BIDEN ) को ट्रोल करते हुए आमिर खान के मूवी गजनी से तुलना की।

उन्होंने जो बिडेन ( JOE BIDEN ) को गजनी कहा है जो हर पांच मिनट पर सब भूल जाता है।

बेस्ट kitchen प्रोडक्ट्स, जो आपके day-to-day लाइफ में बहुत मदद करेंगे

कंगना रनौत ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कंगना ने जो बाइडेन की

तुलना गजनी से करते हुए कहा कि उनका वो राष्ट्रपति पद पर एक साल भी नहीं टिक पाएंगे।

Full View Full View Full View

रनौत ने ट्वीट कर कमला हैरिस की प्रशंसा की। वहीं कंगना ने जो बाइडेन( JOE BIDEN ) पर निशाना साधा।

कंगना ने लिखा, "गजनी बाइडेन का पता नहीं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश होता है. जो भी दवाइयां उन्हें इंजेक्ट की गई है, वो एक साल से ज्यादा नहीं टिकेंगे। यकीनन कमला हैरिस इस शवो को चलाएंगी। जब एक महिला उठती है वो दूसरी महिला के लिए रास्ता बनाती है। इस ऐतिहासिक दिन पर चीयर्स। ''

अमेज़न पर चल रही है भरी डील्स, यहाँ क्लिक करके सस्ते में सामान खरीदिये

उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़की कंगनाः कहा मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए, सार्वजनिक सेवक होकर करते हैं गंदी राजनीति…

कंगना रनौत ने फिर साधा बालीवुड पर निशाना: बताया गटर, कहा बड़े हीरोज लड़कियों का करते है शोषण

आखिर क्यों कंगना को करण पटेल ने कहा मानसिक रोगी, पोस्ट हुई वायरल तो देने लगे अजीब सी सफाई….

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News