काजोल ने कसम खाकर शेयर की पुरानी तस्‍वीर, यूजर बोली.....

काजोल ने कसम खाकर शेयर की पुरानी तस्‍वीर, यूजर बोली.....बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अपनी बेहतरीन ऐक्‍टिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वह करीब 3;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

काजोल ने कसम खाकर शेयर की पुरानी तस्‍वीर, यूजर बोली.....

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अपनी बेहतरीन ऐक्‍टिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वह करीब 3 दशक से फैंस को एंटरटेन करती आ रही हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि काजोल इंडस्‍ट्री की सबसे पॉप्‍युलर ऐक्‍टर्स में से एक हैं।

Hate Story 3 में अडल्ट सीन देते समय बेकाबू हो गयी थी जरीन खान, फिर जो हुआ रह जाएंगे दंग

हाल ही में काजोल ने #MeWhenI सीरीज शुरू की। इसमें वह खुद से जुड़े मजेदार मीम्‍स पोस्‍ट कर रही हैं। फैंस उनकी तस्‍वीरों और वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं और एक बार फिर उन्‍होंने अपनी एक पुरानी तस्‍वीर शेयर कर लोगों को ट्रीट दी।
काजोल ने शेयर की तस्‍वीर इस थ्रोबैक पिक्‍चर में काजोल 80 के दशक के मशहूर कर्ली बालों में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने लिखा कि क्‍या? कसम से यह हेयरस्‍टाइल ट्रेंड में था...एक जमाने में।'

फिल्म Murder में इंटिमेंट सीन में बहक गए थे Emran Hashmi और अपने आप को रोक नहीं पाए फिर Mallika Sherawat ने ली ऐसी ऐसी कसम…

फैंस ने किए कॉमेंट्स जहां फैंस कॉमेंट सेक्‍शन में काजोल के लिए प्‍यार बरसाने लगे, वहीं कुछ ने खुद को उनके हेयरस्‍टाइल से रिलेट किया। एक यूजर ने लिखा, 'बाल धुलने के बाद और बिना हेयर स्‍पा के मैं इस तरह दिखती हूं।' इसके बाद यूजर ने हंसी वाले कई इमोजी बनाए।

Poonam Pandey ने XXX 2 Web Series में मचाया था धमाल, किये थे ऐसे धमाकेदार सीन कि आप रह जाएंगे दंग

Similar News