मालदीव्स हनीमून मनाने पहुंची काजल अग्रवाल, बीच पर टाइटैनिक पोज देते शेयर की बोल्ड तस्वीर

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को गौतम किचलू के साथ 7 फेरे लिए। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की। काजल ने;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

मालदीव्स हनीमून मनाने पहुंची काजल अग्रवाल, बीच पर टाइटैनिक पोज देते शेयर की बोल्ड तस्वीर

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को गौतम किचलू के साथ 7 फेरे लिए। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की। काजल ने पंजाबी एवं कश्मीरी रस्मों रिवाज से मुम्बई के एक होटल में शादी की। इस दौरान वह खूब सुर्खियों में ही। शादी के 8 दिन बाद वह मालदीव्स हनीमून मनाने पहुंची हैं।

जहां से एक्ट्रेस ने समुद्र बीच से कई टाइटैनिक पोज देते हुए कई बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस का कई बोल्ड एवं ग्लैमरस लुक देखने को मिला। काजल की यह तस्वीरें देख उनके फैंस हैरान हैं। क्योंकि इस तस्वीर में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

तस्वीरों में काजल अग्रवाल सिर पर हैट एवं आंखों में चश्मा लगाए नजर आई। तो वहीं उनके पति गौतम किचलू व्हाइट टी-शर्ट एवं हाफ पैंट में बेहद ही हैण्डसम नजर आए। काजल अग्रवाल ने इस दौरान रेड ड्रेस पहन रखा था जो उन पर खूब जम रहा था। काजल अग्रवाल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।

Best Sellers in Shoes & Handbags

फिर सुर्खियों में कंगना, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को कहा ‘गजनी’

काजल के फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। काजल की इन तस्वीरों पर अब तक 1 मिलियन लाइक आ चुके हैं। रेड ड्रेस में काजल बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। एक्ट्रेस तस्वीरों में काफी हैप्पी नजर आई। काजल की तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि वह मालदीव्स को खूब इंज्वाॅय कर रही हैं।

एक्टर रंजीत के साथ इंटीमेट सीन देते समय बेहद डर गई थी माधुरी दीक्षित, कहा तुमने मुझे छूने..

Salman Khan ने Raveena Tandan के साथ की थी ऐसी हरकत की सुनकर आपको भी आ जाएंगी गुस्सा..

Similar News