जूही चावला ने कहा 15 वर्ष से था मेरे पास कहीं खो गया, ढूंढने वाले को मिलेगा ईनाम

जूही चावला इस समय काफी परेशान हैं। वह अपनी परेशानी की वजह बताते हुए कहती हैं कि उनकी इयररिंग कहीं खो गई है। जूही चावला कहती है कि;

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

जूही चावला ने कहा 15 वर्ष से था मेरे पास कहीं खो गया, ढूंढने वाले को मिलेगा ईनाम

फिल्म स्टार जूही चावला इस समय काफी परेशान हैं। वह अपनी परेशानी की वजह बताते हुए कहती हैं कि उनकी इयररिंग कहीं खो गई है। जूही चावला कहती है कि वह इयररिंग उनके पास 15 वर्षों से थी। जो मुंबई एयरर्पोट पर कहीं खो गई है।

उन्होने यह जानकारी ट्वीटर में जारी करते हुए कहा कि आज एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान मेरी इयररिंग खो गई लेकिन इसे ढूढने वाले को वह ईनाम देंगी। वहीं उन्होने लोगों से खोई इयररिंग खोजने में मदत करने की अपील की है।

लाखों हैं जुही के चाहने वाले

जुही चावला के चाहने वालों की कमी नहीं है। जैसे ही जूही चावला का ट्वीटर लोगों ने पढ़ा वह मदत के लिए रिट्वीट करने लगे और लोगों ने भरोषा जताते हुए कहा कि वह हर हाल में उनकी इयररिंग खोजने में मदत करेंगे। वहीं कुछ लोग तो ईनाम का नाम सुनकर भी इयररिंग खोजने के लिए कहने लगे हैं।

कहां गुम हुई जूही की इयररिंग

इयररिंग खोने के सम्बंध में जुही चावला बताती हैं कि वह मुंबई एयरपोर्ट गई हुई थीं। उन्होने बताया कि वह एयरपोर्ट के गेट नम्बर 8 से प्रवेश किया था चेकिग के दौरान ही कहीं इयररिंग खो गई। यह सब जल्दबाजी के चक्कर में हुआ है। अगर कोई इसे खोजने में मेरी मदत करे तो उन्हे बहुत खुशी होगी। उन्होने यह भी कहा कि इसकी सूचना पुलिस को भी दे जाय। लोगों को वह खोई हुई इयररिंग खोजन में मदद मिले इसके लिए उन्होने अपने दूसरे कान की इयररिंग शेयर कर दिया है।

जब बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस पहनना भूल गई जरूरी कपडे, एक ने तो पीछे का सबकुछ दिखा दिया, फोटो देख गिर पड़ेंगे आप…

एयरर्पोट की व्यवस्था पर पहले भी जूही उठा चुकी हैं आवाज

जूही चावला मुम्बई एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की व्ययवस्था पर पहले भी आवाज उठा चुकी हैं। इसके लिए जूही ने पहले ही एक वीडियो जारी कर विरोध दर्ज करवाया था। वहीं अब यह इयररिंग खो जाने का मामला सामने आ गया। जिस पर लोंगों ने भी जूही का साथ देने और इयररिंग खोजने की बात कही है।

16 साल की उम्र में लड़कों ने किया था प्रियंका चोपड़ा का पीछा, पिता को पता चली बात तो दे डाली यह सजा

Similar News