फोटोग्राफर पर जमकर भड़की जया बच्चन, कहा-तुम यहां भी पहुंच जाते हो…

जया बच्चन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में वह कार से उतरती हुई नजर आ रही हैं।;

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

फोटोग्राफर पर जमकर भड़की जया बच्चन, कहा-तुम यहां भी पहुंच जाते हो…

जया बच्चन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में वह कार से उतरती हुई नजर आ रही हैं। जैसे ही वह कार से नीचे आती हैं उन्हें बाहर कुछ फोटोग्राफर मिल जाते हैं। जिन्हें देख वह उन पर भड़क उठती हैं। वह कहती है कि तुम लोग यहां भी पहुंच जाते हैं।

जिस पर उक्त फोटोग्राफर कहते है कि मैम आपकी गाड़ी देखी तो आ गया। आगे वह साॅरी कहते हुए नजर आते हैं। बता कि सोशल मीडिया पर जया बच्चन का यह वीडियो वूम्पला द्वारा शेयर किया गया हैं।

साथ ही कैप्शन में यह भी बताया गया है कि जया बच्चन आज खुश नहीं हैं। वह कहती है कि आप लोग यहां भी पहुंच जाते हैं। वह जूहू स्थित डेंटल क्लीनिक पहुंची थी। जहां वह स्पाॅट की गई। जया बच्चन वैसे भी कई मौकों पर अपने अग्रेसिव नेचर के चलते सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

सलमान खान ने शादी को लेकर की खुलकर बात – कहा ऐसी लड़की से करूंगा शादी जो…

अब वह एक बार फिर से अपने अग्रेसिव नेचर से लोगों पर भड़की हुई नजर आई। वीडियो में जया बच्चन गुलाबी शर्ट एवं पीले पैंट में नजर आई। जया बच्चन के इस लुक को लेकर माना जा रहा है कि काफी समय बाद वह इस तरह के लुक में नजर आई। हालांकि वह अपने इस लुक को लेकर कुछ अनकंर्फेटेबल नजर आई।

Video : एक्ट्रेस व श्रीदेवी के बेटी Janhvi Kapoor के इस डांस पर फैंस फिदा, 3 घंटे में 7 लाख लाइक

वह अपने कपड़ों को ठीक करती हुई दिखी। जया बच्चन का यह वीडियो मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 2 लाख 30 हजार बार देखा जा चुका हैं। तो वहीं जया बच्चन के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

Janhvi Kapoor ने 'सन सनान' गाने पर किया शानदार बेली डांस, व्यूज 1 मिलियन पार..

जब अपने ही सवालों जवाब अक्षय कुमार से सुन इस अभिनेत्री को उतारने पड़े थे कपड़े, देखें तस्वीरें

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

Similar News