Salman Khan को बॉडी बनाते देख खुद को नहीं रोक पाईं Jacqueline Fernandes और कर डाला ये....

Salman Khan को बॉडी बनाते देख खुद को नहीं रोक पाईं Jacqueline Fernandes और कर डाला ये....राधे स्टार सलमान खान (Salman Khan )का लेटेस्ट;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

Salman Khan को बॉडी बनाते देख खुद को नहीं रोक पाईं Jacqueline Fernandes और कर डाला ये....

राधे स्टार सलमान खान (Salman Khan )का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस का ध्यान खींच रही है। इस तस्वीर में खुद सलमान खान ने ही कबूल कर लिया है कि वह लॉकडाउन में जैकलीन फर्नांडिस समेत कई दोस्तों संग फंसे हुए हैं। पनवेल फार्महाउस पर लॉकडाउन के चलते फंसे सलमान खान ने नई तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पीछे जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes )भी खड़ी नजर आ रही हैं।

Akshay ने जब इन दो एक्ट्रेस को एकसाथ दिया प्यार में धोखा, SHILPA के साथ बनाएं थे सम्बन्ध, हैरान कर देगा ये किस्सा…

सलमान खान ने बताया कि जैकलीन फर्नांडिस चुपके चुपके उनकी तस्वीर ले रही थीं लेकिन वह पकड़ी गईं। सलमान खान की तस्वीर के सामने आते ही फैंस भी उत्सुक हो गए। खास बात ये है कि सलमान खान की जबरदस्त बॉडी इस तस्वीर में नजर आ रही हैं।
सलमान खान को लेकर हाल में ही सामने आया था कि वह राधे फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को लेकर जमकर पसीना बहा रहे हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद वह राधे की बची शूटिंग को पूरा करेंगे। वैसे तो राधे फिल्म ईद पर रिलीज होनी थी लेकिन अब राधे पर भी कोरोना का संकट मंडराता नजर आ रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया की अमित शाह से गुहार, सरकार पर भरोसा, मामले की CBI जांच हो…

सलमान खान जैकलीन की चोरी पकड़ी गई सलमान खान जैकलीन और तमाम दोस्तों के साथ पनवेल फार्महाउस पर रह रहे थे , इसकी चर्चा कयासों के तौर पर ही लगाई जा रही थी लेकिन सलमान खान के पोस्ट के बाद साफ हो गया कि दोनों साथ ही थे।

Rani Mukherjee को प्यार में Govinda ने दिया था धोखा फिर तलाकशुदा मर्द से कर ली शादी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस Riya Chakraborty से यूजर ने कहा तुम्हारा रेप और मर्डर करूँगा, फिर रिया ने कहा बस अब बहुत हुआ फिर…

[signoff]  

Similar News