ड्रग्स मामले में दीपिका, श्रद्धा एवं सारा की बढ़ी फिर मुसीबत, एनीसीबी ने जांच के लिए…
ड्रग्स एंगल आने के बाद कई बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। अब एक बार फिर से इन बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों की मुसीबत;
ड्रग्स मामले में दीपिका, श्रद्धा एवं सारा की बढ़ी फिर मुसीबत, एनीसीबी ने जांच के लिए…
मुम्बई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से शुरू हुई जांच में ड्रग्स एंगल आने के बाद कई बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। अब एक बार फिर से इन बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों की मुसीबत बढ़ने वाली हैं। क्योंकि इन सभी के जप्त मोबाइल फोंस को तहकीकात के लिए जांच एजेंसी एनसीबी फाॅरेंसिक लैब भेजने वाली है।
खबरों की माने तो जांच एजेंसी ने इन सभी स्टारों समेत लगभग 85 गैजेट्स जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब भेजने की तैयारी में हैं। एनसीबी जिन लोगों के स्मार्टफोन की जांच कराने जा रहे है उसमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान एवं अर्जुन रामपाल जैसे कई दिग्गज स्टारों के स्मार्ट्स फोंस शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस जांच में स्मार्टफोन, पेन ड्राइव, लैपटाॅप, टैबलेट जैसे कई उपकरण शामिल हैं।
बुरे फंस गए सैफ अली खान, दर्ज हुआ केस, करीना हुई दुःखी, कहा-मेरे पति ने….
एनसीबी ने 3 माह पहले की थी पूछताछ
बता दें कि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर एवं सारा अली खान से बीते 3 महीने पहले एनसीबी द्वारा पूछताछ की गई थी। ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम उनके मैनेजर करिश्मा प्रकाश की एक चैट वायरल होने के बाद सामने आया था। तो वहीं श्रद्धा एवं सारा का नाम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
जब इमरान हाशमी ने आलिया भट्ट और जरीन खान के साथ किसिंग सीन करने से किया मना, कहा-हद हो गई यार…
जिसके बाद जांच एजेंसी एनसीबी ने नोटिस जारी करके तीनों स्टार्स को जांच के लिए मुम्बई स्थित आॅफिस तलब किया था। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ड्रग्स मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जांच एजेंसी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 16 दिसम्बर को तलब किया है। इससे पहले अर्जुन रामपाल से एक बार ड्रग्स मामले में पूछताछ हो चुकी है।