सैफ और अमृता की शादी में करीना ने कहा था मुबारक हो सैफ अंकल फिर इसके बाद...
सैफ और अमृता की शादी में करीना ने कहा था मुबारक हो सैफ अंकल फिर इसके बाद...मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कहे जाने वाले सैफ अली;
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कहे जाने वाले सैफ अली खान इन दिनों फिल्मो के प्रमोशन में बिजी है. इसी बीच आज हम आपको सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बारे में बताने जा रहे है.
हाल ही में करीना और सैफ पति-पत्नी है लेकिन एक समय ऐसा था जब करीना कपूर सैफ को अंकल कहती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ और अमृता के तलाक़ को 13 साल हो गए है. इसी बीच एक पुराना किस्सा याद किया जा रहा है. सैफ और करीना कपूर एक फिल्म शूटिंग के दौरान मिले थे वही से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी.
Redmi के स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्लिक करे
अमृता और सैफ की शादी में करीना कपूर भी गई थी. इसी बीच सैफ को करीना ने ये भी कहकर बोलै था शादी की मुबारकबाद सैफ अंकल। करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर है. वही करीना दूसरे बच्चे की माँ बनने जा रही है.
वही अमृता सिंह के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पिता सैफ के साथ रहते है. और बीच-बीच में माँ से मिलने जा रही है.