मै शादी के बिना भी बच्चे पैदा कर सकती हो और मुझे कोई रोक भी नहीं सकता: एक्ट्रेस तब्बू

मै शादी के बिना भी बच्चे पैदा कर सकती हो और मुझे कोई रोक भी नहीं सकता: एक्ट्रेस तब्बू बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस तब्बू उम्र ज्यादा हो जाए;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

मै शादी के बिना भी बच्चे पैदा कर सकती हो और मुझे कोई रोक भी नहीं सकता: एक्ट्रेस तब्बू

बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस तब्बू उम्र ज्यादा हो जाए, तो अक्सर लड़कियों से ये सवाल किया जाता है कि वो 'शादी कब करेंगी?' या फिर उन्होंने 'अब तक शादी क्यों नहीं की?' इस तरह का सवाल जब तब्बू से एक इंटरव्यू में हुआ, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया था, 'आपको मेरी शादी में क्यों रुचि है? तब्बू ने कहा जरूरी है शादी करो मै शादी के बिना भी बच्चे पैदा कर सकती हो और मुझे कोई रोक भी नहीं सकता है.

Raveena Tandon का खुलासा, ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग के दौरान तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द में…..

अगर आप सिंगल हैं और शादी नहीं कर रही हैं, तो लोग सबसे पहले यही अंदाजा लगाते हैं कि 'पक्का इसका बॉयफ्रेंड होगा'। इस तरह की बातों पर रिऐक्ट करने से बेहतर है कि आप कोई जवाब न दें। 
लोगों ने मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा, जो झूठ भी था, लेकिन मैंने कभी भी अपनी सफाई नहीं दी और ना ही उनसे जाकर लड़ी।' उन्होंने कहा था कि रिऐक्ट करने का मतलब 'आग में घी डालना होता है।'

नशे में धुत Salman Khan ने की थी katrina kaif से ऐसी हरकत कि हो गया था दोनों का ब्रेकअप, Akshay के साथ देख भड़क…

शादी का टॉपिक छिड़ता है, तो ज्यादा केयर दिखाने वाली आंटी या रिश्तेदार बच्चों का टॉपिक छेड़ने से भी पीछे नहीं हटते। वे अक्सर इस बात का एग्जाम्पल देते हैं कि जब वे जब फलां उम्र के थे, तब तक उनके बच्चे हो चुके थे।

बिना ब्लाउज पहने करने लगी Priyanka Chopra डांस, अचानक उड़ी साड़ी और..

[signoff]

Similar News